भाजपा नेता नीरज सिंह ने मेयर सहित पार्षदों का किया सम्मान
भगवामय हुआ नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मेलन
लखनऊ। 14 मई । नवनिर्वाचित महापौर एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत समारोह विपुल खंड गोमती नगर आईएमआरटी बिजनेस स्कूल में आयोजित किया गया । जिसमें लखनऊ महानगर नवनिर्वाचित महापौर सुषमा एवं सभी पार्षदों का स्वागत सम्मान भाजपा नेता नीरज सिंह के द्वारा किया गया। नीरज सिंह ने इस ऐतिहासिक जीत पर सभी को अग्रिम कार्यकाल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा यह जीत सभी कार्यकर्ताओं की जीत है ।
उक्त अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा , विधायक नीरज बोरा, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह , विधायक योगेश शुक्ला , विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, महानगर उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी , रक्षा मंत्री जी के ओएसडी के पी सिंह, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, अंजनी श्रीवास्तव , रजनीश गुप्ता , सुधीर हलवासिया के अतिरिक्त सभी पदाधिकारी गण सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
