काठमांडूः नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री रबी लामिछाने को एक घोटाले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही 13 अन्य लोगों के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। पुलिस उन सभी की भी तलाश कर रही है। बता दें कि नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री रहे लामिछाने को सहकारी समितियों से संबंधित धन की हेराफेरी के मामले में शुक्रवार शाम यहां उनके पार्टी कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया। केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने राजधानी के बाहरी इलाके बनस्थली स्थित कार्यालय में छापेमारी की।
इसी दौरान सीबीआई ने राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष 50 वर्षीय लामिछाने को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, कास्की जिला न्यायालय ने सूर्यदर्शन सहकारी निधि गबन मामले में पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। संसदीय जांच समिति ने पाया था कि सूर्यदर्शन सहकारी समितियों से संबंधित 1.35 अरब रुपये का दुरुपयोग किया गया।
नेपाल पुलिस ने पुष्टि की कि सहकारी निधि के दुरुपयोग के संबंध में शुक्रवार को लामिछाने के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। न्यायाधीश कृष्ण जंग शाह की अध्यक्षता वाली कास्की जिला अदालत की पीठ ने लामिछाने की गिरफ्तारी की अनुमति प्रदान कर दी। पीठ ने 13 अन्य के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया।