Box Office Flop: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को हिट मशीन कहा जाता है, जिनकी फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं. हालांकि, उनके करियर में कुछ फिल्में ऐसी भी रही हैं जो उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. चाहे फैन फॉलोइंग कितनी भी जबरदस्त क्यों न हो, लेकिन जब कहानी और कंटेंट कमजोर होते हैं, तो फिल्म को सफल बनाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ इसका ताजा उदाहरण है. फिल्म में भाईजान के जलवे के बावजूद ‘सिकंदर’ की कमाई में गिरावट देखने को मिला. तो आइये जानते है भाईजान की उन फ्लॉप फिल्मों के बारे में.
किसी का भाई, किसी की जान
सलमान खान की ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी और फैंस को इसे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. करीब 125 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर महज 110 करोड़ की कमाई की. कहानी कमजोर थी, गाने औसत थे और फैंस को वही पुराना सलमान खान का स्टाइल देखने को मिला जिसमें अब नयापन नहीं रहा. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर काफी निगेटिव रिएक्शन आया.
राधे
राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को सलमान ने 2021 में कोविड के समय ओटीटी और सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज किया. 90 करोड़ में बानी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 18 करोड़ की कमाई की. कहानी बासी थी, डायलॉग्स बनावटी लगे और एक्शन सीन्स में कुछ भी नया नहीं था. फिल्म को दर्शकों दोनों से काफी खराब रिव्यूज मिले. ये सलमान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्मों में से एक बन गई.
मैं और मिसेस खन्ना
2009 में आइये ये फिल्म सलमान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप में गिनी जाती है. 39 करोड़ की बजट में बानी इस फिल्म ने सिर्फ 14 करोड़ की कमाई की थी. करीना कपूर के साथ उनकी जोड़ी इस फिल्म में जमी नहीं और कहानी भी दर्शकों से जुड़ नहीं पाई. रोमांटिक ड्रामा होते हुए भी ये फिल्म इमोशन्स को छूने में नाकाम रही. रिलीज के समय इसे बहुत कम थिएटर्स में जगह मिली और इसका कलेक्शन बेहद निराशाजनक रहा.
यह भी पढ़े: गौहर खान दूसरी बार बनने जा रही हैं मां, बोली – आपके दुआओं और प्यार की जरुरत है