Bhumi Pednekar:अभिनेत्री ने कहा निजी जिंदगी में एक्स के लिए कभी क्लेश नहीं कर सकती



bhumi pednekar :फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर एक बार फिर कॉमेडी करती नजर आ रही हैं, लेकिन भूमि अपनी इस भूमिका को अब तक के किये गए सभी किरदारों से अलग बताती हैं.वे कहती हैं कि अभिनेत्रियों के कॉमेडी रोल अब कम लिखे जाते हैं, उन्हें ख़ुशी है कि वह समय समय पर इसका हिस्सा बनती रहती हैं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत 

इनदिनों सिटी टूर्स का प्रमोशन का चलन है किसी फिल्म को हिट बनाने में प्रमोशन कितना काम आता है?

 देखिए, लोगों को फिल्म के बारे में बताने के लिए प्रमोशन जरूर जरूरी है. प्रमोशन के जरिए आप लोगों से सीधे जुड़ सकते हैं. प्रमोशन हर किसी से बात करने का एक शानदार अवसर लाता है.जब कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है, तो ऐसा लगता है कि प्रचार सफल हो गया है. लेकिन अगर फिल्म नहीं चलती है, तो हम इसका कारण जानने का प्रयास करते रहते हैं. वैसे सक्सेस का कोई फार्मूला नहीं होता है.

Advertisement

मुदस्सर अजीज के साथ आपने इससे पहले रोमांटिक कॉमेडी ‘पति पत्नी और वो’ में काम किया है, इस प्रकार की कॉमेडी को कितना एन्जॉय करती हैं ? 

एक दर्शक के तौर पर मुझे कॉमेडी देखना पसंद है, इसलिए मुझे कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनकर ज्यादा मजा आता है. एक इंसान के तौर पर मैं बहुत खुशमिजाज और सहज स्वभाव की इंसान हूं। वैसे मेरे हसबैंड की बीवी में में मुझे पहली बार इस तरह की कॉमेडी करने का मौका मिला। ऐसे किरदार आमतौर पर लड़कियों के लिए नहीं लिखे जाते.रकुल (प्रीत सिंह) और मुझे इस फिल्म में बहुत कुछ करने का मौका मिला। फिल्म लड़ाई-झगड़े, पागलपन और क्लेश से भरपूर है. अगर किसी कॉमेडी फिल्म में ये सब न छलके तो मजा ही नहीं आता है.

इस फिल्म के किरदार प्रभलीन ढिल्लों की तरह आप अपनी निजी जिंदगी में किसी रिश्ते को वापस पाने के लिए इतना क्लेश कर सकती हैं?

नहीं, मैं बहुत आलसी हूं (हंसते हुए). इसलिए मैं ऐसा कभी नहीं कर सकती हूं . मैं केवल एक ही चीज के लिए कड़ी मेहनत कर सकता हूं, वह है अभिनय। मुझे एक्टिंग के अलावा किसी और चीज के लिए मेहनत करना पसंद नहीं है.
कॉमेडी में किन अभिनेत्रियों की कॉमेडी आपको पसंद है ?कॉमेडी में श्रीदेवी जी अद्वितीय थीं। डेविड धवन की फिल्म में करिश्मा कपूर, रवीना टंडन ने कमाल का काम किया है. मुझे लगता है कि 90 के दशक में अभिनेत्रियों को कॉमेडी करने के बहुत मौके मिलते थे। मुझे लगता है कि अब ये कम हो गया है. फिल्म बाला में यामी (गौतम) ने अच्छी कॉमेडी की है।

अपने को एक्टर्स में किसकी कॉमेडी एन्जॉय करती हैं ?

आयुष्मान की कॉमिक टाइमिंग अच्छी है.कार्तिक एक आम आदमी के रूप में बेहतरीन कॉमेडी करते हैं. अक्षय सर ऑफ स्क्रीन भी बहुत मजाकिया  हैं, वह स्क्रीन पर भी दिखता है. कुछ अभिनेताओं में लोगों को हंसाने की जन्मजात प्रतिभा होती है. मुझे लगता है कि अक्षय सर में वह प्रतिभा है. अर्जुन भी ऑन  स्क्रीन ही नहीं ऑफ स्क्रीन भी बहुत कॉमेडी करते हैं.

इस साल आपने  बतौर अभिनेत्री दस साल पूरे कर लिए हैं,अभिनय करियर में सबसे अच्छा पुरस्कार कौन सा है?

मैं अब भी उस पेशे का हिस्सा हूं, जिससे मैं बहुत प्यार करती हूं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं हर सुबह उठकर वह काम करती हूं, जो मुझे पसंद है. इससे बड़ा रिवॉर्ड क्या हो सकता है.

क्या कोई रिग्रेट भी है ?

नहीं, मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने हर सफलता से सीखा है, और मैंने हर विफलता से भी सीखा है. इस जर्नी  के माध्यम से मैंने कई अच्छे दोस्त बनाए हैं. कई अच्छे निर्देशक हैं, जिन्होंने मुझे मौके दिये हैं.

आप इंडस्ट्री से नहीं है, ऐसे में अभिनेत्री बनने के सपने के लिए कितने नकारात्मक कमेंटस से जूझी हैं ?

बहुत सारे,सच कहूं तो इन नकारात्मक शब्दों ने मेरे अंदर आग भर दी. दरअसल, मैं एक ऐसी इंसान हूं कि जब कोई मुझसे कहता है कि मैं ये नहीं कर सकती तो मेरे अंदर एक अदम्य जिद आ जाती है और मैं खुद को साबित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हूं. जब मैंने एक्ट्रेस बनने का सपना देखा तो कई रिश्तेदारों ने इसे लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए. अब उन रिश्तेदारों को मुझ पर गर्व है. इस बात से मुझे बहुत ख़ुशी मिलती है.



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement