4 फिल्मों के सीक्वल से 2026 में कमबैक करेंगे बिग बी, देखें पूरी लिस्ट


Amitabh Bachchan Upcoming Movies: साल 2025 में अमिताभ बच्चन अभी तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए है. 2024 की फिल्म कल्कि 2898 एडी में उन्हें आखिरी बार देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. 600 करोड़ में बनाई गई इस फिल्म ने लगभग 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. बिग बी के साथ फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे. इसी बीच एशियन ईटी न्यूज की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल उनकी एक भी फिल्म नहीं आएगी. साल 2026 में वह धमाकेदार वापसी करेंगे. आपको बता दें, अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली 4 फिल्मों के सीक्वल से सभी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. तो आइए उनके आने वाली 4 सीक्वल की लिस्ट देखते है.

ब्रह्मास्त्र 2

2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन अहम रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 418.8-431 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में थे. इसके बाद अब वह फिल्म के सीक्वल में नजर आयेंगे, जो 2026 में रिलीज होगी.

कल्कि 2898 एडी- पार्ट 2

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी साल 2022 की सुपरहिट फिल्म थी, जिसने 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. इसके बार सभी इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. बिग बी भी इस सीक्वल में नजर आने वाले है.

आंखें 2

अभिनव देव की ओर से निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं. बिग बी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और संजय दत्त भी फिल्म में शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बी नेगेटिव रोल में दिखाई देने वाले है. इस फिल्म के 2026 तक रिलीज होने की संभावना है.

आंख मिचौली 2

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2023 की फिल्म ‘आंख मिचौली 2’में अमिताभ बच्चन फिल्म नजर आने वाले है. यह फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है. हालांकि मेकर्स के तरफ से इसकी अधिक जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: Vishal Krishna Reddy: इवेंट के चीफ गेस्ट बने साउथ एक्टर हुए बेहोश, मच गई अफरा तफरी



Source link