इन हैंडसम हंक संग इश्क लड़ा चुकी हैं बिपाशा बसु, तब तलाकशुदा संग रचाई शादी



Bipasha Basu Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने साल 2001 में फिल्म अजनबी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बाद में हॉरर मूवी राज करके वह वर्ल्डवाइड पॉपुलर हो गई. तब से बिपाशा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने ‘नो एंट्री’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘रेस’, ‘धूम 2’, ‘ओमकारा’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा एक्ट्रेस की लव लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. करण सिंह ग्रोवर से पहले वह कई हैंडसम हंक को डेट कर चुकी हैं.

इन स्टार्स संग इश्क लड़ा चुकी हैं बिपाशा बसु

  • बिपाशा बसु और मिलिंद सोमन ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया था, जब दोनों मॉडलिंग कर रहे थे. बॉलीवुड शादी की रिपोर्ट की मानें तो स्टार्स की एक मॉडलिंग असाइनमेंट के दौरान मुलाकात हुई और डेटिंग शुरू हुई.
  • मिलिंद सोमन के बाद बिपाशा बसु ने फिल्म राज के को स्टार डिनो मोरिया को डेट किया. उनका रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा था. हालांकि साल 2002 में कपल का ब्रेकअप हो गया
  • बिपाशा बसु बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम को भी डेट कर चुकी हैं. कई लोगों ने उन्हें बॉलीवुड का ‘सबसे हॉट कपल’ बताया था. बिपाशा और जॉन ने कई सालों तक एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार रहे थे, लेकिन एक दिन अचानक खबर आई कि वह अलग हो गए हैं. ब्रेकअप का कारण अभी तक अज्ञात है.
  • बिपाशा बसु और राणा दग्गुबाती की डेटिंग रूमर्स ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. उन्हें कथित तौर पर फिल्म ‘दम मारो दम’ के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हुआ था, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका.
  • बिपाशा बसु का अफेयर हरमन बावेजा के साथ भी चला था. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को कंफर्म भी किया था.
  • इसके बाद बिपाशा को अपने सपने का राजकुमार मिल गया और उन्होंने 30 अप्रैल, 2016 करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली. आज कपल एक बेटी के माता पिता है और खुशी-खुशी अपनी जिंदगी जी रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bipasha Basu Video: बिपाशा बसु के चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, पैपराजी के सवाल का दिया ऐसा जवाब

Advertisement

यह भी पढ़ें- बिपाशा बसु ने छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री? अब एक्ट्रेस ने फिल्मों में वापसी को लेकर कही ये बात



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement