Breaking News
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार‘बांग्लादेश ने ज़रूरत से ज़्यादा ज़ोर दिया’: बीसीबी के पूर्व सचिव ने टी20 विश्व कप से हटने की आलोचना की | क्रिकेट समाचार

फिर साउथ सिनेमा के सामने असफल हुआ बॉलीवुड

Published on: 11-01-2025

 

बीते रोज धमाकेदार एक्शन से भरी 2 बड़ी फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। ये दोनों फिल्में जिनमें से एक साउथ और एक बॉलीवुड की थी, एक्शन से भरी रहीं। साउथ की फिल्म ‘गेम चेंजर’ और बॉलीवुड की फिल्म ‘फतेह’ बॉक्स ऑफिस पर टकराई हैं। लेकिन इन दोनों फिल्मों की टक्कर में एक बार फिर साउथ के सामने बॉलीवुड फुस्स हो गया है। इन दोनों फिल्मों में कमाई के मामले में साउथ की ‘गेम चेंजर’ ने बाजी मार ली है और पहले दिन 50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। वहीं सोनू सूद की बॉलीवुड फिल्म ‘फतेह’ की पहले दिन की कमाई महज 2.4 करोड़ रुपयों पर सिमट गई है। इन दोनों फिल्मों में से गेम चेंजर ने बाजी मार ली है और दोनों की पहले दिन की कमाई में 48 करोड़ रुपयों का अंतर रहा है।

 

सोनू सूद के एक्शन की तारीफ लेकिन सिनेमाघर सूने

सोनू सूद लंबे समय बाद पर्दे पर लौटे हैं और अपनी फिल्म ‘फतेह’ के साथ दर्शकों के बीच आए हैं। सोनू सूद ने इस फिल्म में लीड रोल के साथ इसे डायरेक्ट भी किया है। इतना ही नहीं इस फिल्म की कहानी भी सोनू सूद ने ही लिखी है। फिल्म रिलीज हुई और सोनू सूद के धमाकेदार एक्शन की भी जमकर तारीफ हुई। हालांकि फिल्म की कमाई कुछ अलग ही कहानी कह रही है। सेकनिक्ल के मुताबिक फतेह ने पहले दिन महज 2.45 करोड़ रुपयों की ही ओपनिंग कर पाई है। अब देखना होगा कि ये फिल्म इस वीकेंड पर कितना पैसा कूट पाती है। फतेह में सोनू सूद ने अपनी धमाकेदार बॉडी और जबरिया एक्शन से फैन्स का दिल जीता है। अब देखना होगा कि सोनू सूद बतौर डायरेक्टर लोगों पर कितनी छाप छोड़ पाते हैं। साथ ही सिनेमाघरों को भी दर्शकों से भर पाते हैं या नहीं।

साउथ की फिल्म ने फिर मारी बाजी

भारत में इन दिनों बॉलीवुड पर साउथ सिनेमा भारी पड़ रहा है। फिर चाहे मास एंटरटेनिंग फिल्म हो या कहानी का कोई मास्टरपीस इन दोनों में ही साउथ ने बॉलीवुड की हवा निकाल दी है। बीते साल कमाई के मामले में भी साउथ का दबदबा रहा और बेहतरीन फिल्मों में भी बॉलीवुड साउथ से काफी पीछे रहा है। अब इस साल की शुरुआत में साउथ सुपरस्टार रामचरण तेजा की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की फतेह से टक्कर हुई है। इस बॉक्स ऑफिस भिड़ंत में गेम चेंजर ने बाजी मार ली है। सेकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 51.25 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की है। हालांकि इस फिल्म का बजट भी काफी बड़ा है। अब देखना होगा कि ये फिल्म कमाई के मामले में कितना असर छोड़ पाती है। हालांकि इस फिल्म का रिव्यू काफी कमजोर आया है।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।