‘आजादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अन्तर्गत “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के क्रम में शहीद स्मारक छावनी व शहीद स्मारक अमोढ़ा पर राष्ट्रीय धुन बजाकर शहीदों को स्मरण किया गया।

थाना परसरामपुर पुलिस, SOG टीम बस्ती व SWAT टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना परसरामपुर क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों को एक अदद मोबाइल, रूपये 4,500/- एवं लूट में शामिल बिना पंजीकृत 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार!

Advertisement

“आपरेशन दृष्टि/ त्रिनेत्र अभियान घर-घर कैमरा” के तहत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत में आमजन के सहयोग से 04 सीसीटीवी कैमरे को लगवाया गया तथा उनको इस कार्य हेतु चौकी इंचार्ज मड़वा नगर थाना कोतवाली बस्ती द्वारा फूलमाला से सम्मानित किया गया!