Breaking News
खोसला ने एलोन के घोसला पर छापा मारा: तकनीकी कर्मचारियों से मस्क की टेस्ला और स्पेसएक्स छोड़ने का आह्वान किया‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्ट

आपसी भाईचारा एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास से त्योहार मनायें, फेक न्यूज का प्रचार-प्रसार नहीं करें, पुष्टि के लिए प्रशासन से संपर्क करें : जिला उपायुक्त

Follow

Published on: 05-03-2025

  • होली एवं रमजान के मद्देनजर जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने की जिला स्तरीय शांति समिति के साथ बैठक, सुझावों एवं समस्याओं पर समुचित कार्रवाई को लेकर किया गया आश्वस्त
  • आपसी भाईचारा एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास से त्योहार मनायें, फेक न्यूज का प्रचार-प्रसार नहीं करें, पुष्टि के लिए प्रशासन से संपर्क करें : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त
  • संवेदनशील स्थानों, हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर : वरीय पुलिस अधीक्षक
  • शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रशासन की तैयारी पूरी, शांति समिति के सदस्य एवं सभी नागरिकों से भी सहयोग अपेक्षित : एडीएम लॉ एंड ऑर्डर

जमशेदपुर (झारखंड)। होली एवं रमजान पर्व- 2025 को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहाद्र के साथ मनाये जाने को लेकर टाउन हॉल, सिदगोड़ा में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर प्रशासन की अपेक्षाओं से अवगत कराया तथा शांति समिति सदस्यों से उनके सुझावों को सुना गया । होली एवं रमजान पर्व में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है जिसमें 13 सुपर जोन बनाते हुए प्रशासनिक इंतजाम किए गए हैं ।

सूचनाओं के आदान प्रदान को लेकर साक्ची थाना परिसर में जिला कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। सभी बीडीओ/ सीओ को अपने क्षेत्र अन्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में 24×7 एम्बुलेंस, आवश्यक जीवन रक्षक दवा इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश है । जिले के सभी थाना क्षेत्रों को जोनवार बांटते हुए सुपर जोनल एवं जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने शांति समिति सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नागरिक सुविधाओं से संबंधी जितने भी शिकायत / सुझाव प्राप्त हुए हैं उन सभी का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाएगा । उन्होने विशेष तौर पर युवा वर्ग को सचेत करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह का भ्रामक खबर दूसरों को फॉर्वर्ड नहीं करेंगे जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो । जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रशासनिक तैयारी पूरी है। सभी चौक चौराहों में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की निगरानी में नाकाबंदी रखेंगे ।

आपसी भाईचारे एवं हर्षोल्लास के वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, सोशल मीडिया पर किसी भी कंटेट को जिम्मेदारी एवं समझदारी से अपलोड करें। मिठाई व रंग में मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर, अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को उन्होने निर्देशित किया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। सभी संवेदनशील धार्मिक स्थलों, चौक-चौराहों को चिन्हित किया गया है जहां दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती रहेगी। स्टैटिक जांच व भ्रमणशील दल भी एक्टिव रहेंगे। किसी भी तरह से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सूचना का प्रसार नहीं करें, 24×7 सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है।

उन्होने कहा कि नशापान कर वाहन चलाने वाले विशेष रूप से सचेत रहें। किसी को भी जबरदस्ती रंग नहीं लगायें, सामने वाले की भावनाओं का उचित सम्मान करते हुए त्यौहार मनायें । भड़काऊ गीत नहीं बजायें जिससे किसी की भी भावना आहत हो।

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि होली के दिन ड्राई डे रहेगा । सोशल मीडिया माध्यम से किसी भी तरह का फेक न्यूज आपके पास आए तो सबसे पहले नजदीकी थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ, एसडीओ या जिला स्तर के पदाधिकारियों के स्तर से उसकी सत्यता की पुष्टि होने पर ही दूसरों को फॉर्वर्ड करें। उन्होने कहा कि पर्व त्यौहार मे शांति व्यवस्था बनाये रखने में शांति समिति के सदस्यों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, प्रशासन की भावनाओं से समाज के लोगों को अवगत करायें तथा विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन का सहयोग करें ।

बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री ऋषभ गर्ग, पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुमार शिवाशीष, अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी श्री कृष्ण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी तथा अन्य मौजूद रहे।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।