Breaking News
‘दुर्घटनाओं को निमंत्रण’: मुंबई के पास 4-लेन पुल अचानक घटकर 2 रह गया; एमएमआरडीए ने डिजाइन में खामी से इनकार किया | मुंबई समाचारअगर बच्चे प्रेम विवाह का विकल्प चुनते हैं तो परिवार उनका बहिष्कार करें: एमपी ग्राम पंचायत। इंदौर समाचारखोसला ने एलोन के घोसला पर छापा मारा: तकनीकी कर्मचारियों से मस्क की टेस्ला और स्पेसएक्स छोड़ने का आह्वान किया‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातें

Raebareli: सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

Published on: 18-11-2024

महराजगंज, रायबरेली। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत तहसील सभागार में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के ना आने से जहां एक ओर फरियादियों में मायूसी देखी गई तो वही फरियादियों की संख्या कम दिखी आखिरकार कार्यक्रम में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों व शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर लेखपालों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया तो वहीं अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

बताते चले की संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 30 शिकायती पत्र आए जिसमें 04 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया राजस्व के 14 पुलिस के 03 विकास के 05 अन्य मामलों के 08 शिकायती पत्र आए। वही कोतवाली क्षेत्र के पूरे रिशाल मजरे कुशमहुरा गांव निवासी दिनेश कुमार पुत्र नन्हूलाल ने गांव के ही बिंदा प्रसाद पर रास्ता बंद कर देने व दबंगई के दम पर शौचालय बना लेने की बात कही है तथा विपक्षी दबंग व सरहंग है तथा आए दिन गाली गलौज व अमादा फौजदारी हुआ करते हैं।

वहीं क्षेत्र के पूरे मेहरबान सिंह मजरे ज्योना गांव निवासिनी मिथिलेश पत्नी स्वर्गीय बाबा दीन ने दिए गए खेतों की सिंचाई हेतु लगभग 40 वर्ष पूर्व से बनी नाली को दबंग प्रतिपक्षीगण पाट दिए हैं तथा पानी नहीं ले जाने देते हैं और मारपीट पर आमादा हो जाते हैं तथा विगत दिन पूर्व मुझ प्रार्थनी को मारा-पीटा भी था जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। तो वही प्रार्थी सोमनाथ पुत्र सुखई निवासी ग्राम कुनबा ने शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि तालाब भूमि गाटा संख्या 532/0.316 हेक्टर जमीन मुझ प्रार्थी के नाम उक्त तालाब का पट्टा है जो 31 मार्च 2023 को तहसील प्रशासन ने मछली पालन हेतु दिया था।

परंतु उस तालाब की जमीन पर गांव के ही पवन सिंह गुड्डू सिंह आदि ने सरहंगी के बल पर कब्जा कर रखा है और मुझ प्रार्थी को कब्जा नहीं मिल पा रहा है जबकि दबंग प्रतिपक्षीगण धान की फसल उगाकर धान काट रहे हैं मुझ प्रार्थी को मछली पालन हेतु जमीन उपलब्ध कराई जाए।

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सी.डी.ओ. अर्पित उपाध्याय ने तहसील दिवस पर अनुपस्थित अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग ओ.पी. सिंह को दूरभाष पर जमकर फटकार लगाई। वही संपूर्ण समाधान दिवस में देर से पहुंचे थाना प्रभारी बछरावां ओमप्रकाश तिवारी को भी जमकर फटकार लगाई तथा ग्रामीण व किसानों की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने तहसीलदार महराजगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत कर्ताओं को अभिलंब संतुष्ट करें।

जिसको गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने कस्बा बछरावां लेखपाल राजेश कुमार को इशिया स्थानांतरण किया और राजेश कुमार की जगह पर संदीप कुमार को अतिरिक्त प्रभार देते हुए बछरावां का लेखपाल बनाया। तथा स्वास्थ्य विभाग आयुर्वेदिक विभाग द्वारा कैंप लगाकर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

इस मौके पर पी. डी.आर.डी.ए. सतीश मिश्रा, उप जिलाधिकारी सचिन यादव, तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव, कोतवाली प्रभारी महराजगंज जगदीश यादव, थाना प्रभारी शिवगढ़ श्याम कुमार पाल, थाना प्रभारी हरचंदपुर संतोष कुमार, थाना प्रभारी बछरावां ओम प्रकाश तिवारी, स्वास्थ्य विभागअधीक्षक डॉक्टर पी.के. श्रीवास्तव, नंदलाल सहित अनेक विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।