सोनौली, महाराजगंज। सोनौली नगर पंचायत में बिना टेंडर प्रक्रिया के ही चहेते ठेकेदारों से मिलीभगत कर कई निर्माण कार्य कराए गए हैं और इस संबंध में गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के महाराजगंज जिला कार्यकारी सदस्य जितेंद्र जायसवाल ने यह आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को संबोधित एक पत्र एसडीएम नौतनवा को सौंपा है, जिसमें पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है। एसडीएम को सौंपे गए पत्रक में बताया कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1, अंबेडकर नगर में मुख्य मार्ग से आइडियल पब्लिक स्कूल तक 110 मीटर नाली और सीसी रोड का निर्माण बिना टेंडर प्रक्रिया के ही कराया गया है। इस परियोजना की लागत 14 लाख 35 हजार रुपये निर्धारित की गई है। इसी प्रकार, वार्ड नंबर 6, गांधीनगर में पीडब्ल्यूडी रोड से मस्जिद होते हुए बिस्मिल्लाह के घर तक 100 मीटर नाली सड़क का निर्माण कार्य जारी है, जिसमें नाली और ईजिंग का काम पहले ही पूरा हो चुका है।
इस परियोजना का भी टेंडर नहीं कराया गया है, और इसकी अनुमानित लागत 10 लाख 93 हजार रुपये है। इसके अलावा, वार्ड नंबर 13, बिस्मिल नगर में अधया के घर से मोहम्मद नसीम के घर तक 11 मीटर नाली सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें नाली का निर्माण पूरा हो चुका है। इस परियोजना की लागत 11 लाख 4 हजार रुपये है। वार्ड नंबर 11, बाल्मीकि नगर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भी 31 लाख 65 हजार रुपये का कार्य बिना टेंडर के कराया जा रहा है। इन सभी कार्यों को श्रमदान घोषित कराया जाना जनहित में आवश्यक बताया है।
भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने यह भी आरोप लगाया कि 29 अगस्त 2024 को नगर पंचायत सोनौली द्वारा अल्पकालिक ई-निविदा सूचना पत्रांक संख्या 116 के तहत टेंडर आमंत्रित किया गया था, किंतु अभी तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। इसके बजाय, नगर पंचायत 20 सितंबर 2024 को टेंडर खोलने की कार्रवाई कर रही है, जो कि भ्रष्टाचार का संकेत है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने अपने चहेते ठेकेदारों को ठेके देने और सरकारी धन का दुरुपयोग करने की योजना बना रखी है। श्री जायसवाल ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।