–नगर निगम द्वारा बिछड़े बछड़े को भेज दिया था कान्हा उपवन
–बिछड़े हुआ बछड़ा मिलने पर बेसहारा जानवरों को सेवा करने वाली सतमला मौर्य हुई खुश, दिया धन्यवाद
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के अंतर्गत बीते बुधवार को जब पार्षद गीता देवी गुप्ता व क्षेत्र मंत्री संजय गुप्ता अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे। उसी वक्त एक महिला जिनका नाम सतमला मौर्य है वह बेसहारा जानवरों को अपने पास रखती हैं और उनका पालन पोषण करती हैं। उन्हें जानवरों से बहुत ही प्यार है, जिस वजह से वो बहुत ही परेशान और रोती हुई पार्षद गीता देवी के पास आई उन्होंने बताया कि उनके गाय के बछड़े को नगर निगम वाले उठा ले गए हैं।
जिसकी वजह से उनकी गाय खाना नहीं खा रही है , रो रही है और उसे लेकर वो लोग बहुत ही ज्यादा परेशान थे। उन लोगों ने कुछ खाया पिया भी नहीं था। वहां पर पार्षद गीता देवी व क्षेत्र मंत्री संजय भैया ने सतमला मौर्य की समस्या को सुना और एक प्रार्थना पत्र लिखकर उन्हें कन्हा उपवन भेजा। वहां जब उन्हें अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था, राजा भैया ने डॉक्टर साहब से बात करी और लखनऊ मेंयर से बात करके सतमला मौर्य को उनकी गाय का बछड़ा दिलाने में बहुत बहुत मदद की।
जो पेनल्टी थी उसे भी कम करवाया और सतमला मौर्य को उनकी गाय का बछड़ा वापस दिलाने में पूरी मदद करी। पार्षद माता व क्षेत्र मंत्री संजय गुप्ता के अथक प्रयास से सतमला को उनकी गाय का बछड़ा वापस मिला पाया। सतमला मौर्य बहुत ही खुश हुई और पार्षद गीता देवी और संजय गुप्ता को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।