Breaking News
‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचार

Raebareli: गोआश्रय स्थलों में गोसेवा कार्य हुआ संपन्न

Published on: 09-11-2024

-स्थानीय लोगों को गो आधारित कृषि को अपनाने के लिए किया गया प्रेरित

रायबरेली। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया है कि दिनांक 09 नवम्बर-2024 को गोपाष्टमी के पावन अवसर पर जनपद रायबरेली में संचालित समस्त गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों का पूजन किया गया, समाज के गणमान्य लोगों को गोवंश आश्रय स्थल में आमंत्रित कर गो सेवा कार्य करवाया गया तथा स्थानीय लोगों को गोसेवा व गो आधारित कृषि को अपनाने के लिये प्रोत्साहित भी किया गया।

इसी क्रम में विकास खण्ड राही स्थित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल चक सिरहिरा कनौली में जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० अनिल कुमार, खण्ड विकास अधिकारी राही गौरी राठौड़, पशु चिकित्साधिकारी राही बा० राजेन्द्र कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी पंकज गुप्ता, विश्व हिन्दू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष सूरज सिंह बिसेन, रेनू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बोध कुमार सिंह,अंजनी सिंह व गो सेवकों की उपस्थिति में गो पूजन किया गया तथा उनके द्वारा, संरक्षित गोवंशों को भूसे व हरे चारे के साथ गुड़, चना, लैया. आटा, केले व अन्य फल-सब्जियों खिलायी गयी।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा गोवंश अश्रय स्थल का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें गोवंश आश्रय स्थल संचालन समिति को पर्याप्त भूसा भण्डारण करने को निर्देशित किया गया तथा परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंश अपेक्षाकृत कमजोर प्रतीत होने पर, संचालन समिति को नियमित रूप से हरा चारा व पौष्टिक आहार दिये जाने को भी निर्देशित किया गया।

विश्व हिन्दू महासंघ से सूरज सिंह बिसेन जी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को गो-आधारित कृषि व गोपालन की महिमा के बारे में जानकारी दी गयी तथा सभी को अपने जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ व अन्य शुभ अवसरों पर गोशालाओं में दान, गोसेवा आदि प्रकल्प करवाने का आवाहन किया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने आत्मसात करने का प्रण लिया। जिला भाजपा इकाई से श्रीमती रेनू सिंह जी ने भी गो पूजन कर गोवंशों को गुड़ व हरा चारा खिलाया और जीवनपर्यन्त गो-सेवा करने का संकल्प लिया।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।