आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के निमित्त ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ की बैठक

स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन के लिए सभी इनफोर्समेंट एजेंसी आपसी समन्वय और सक्रियता से कार्य करें:- ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी

जमशेदपुर (झारखंड)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए जिले में कार्यरत सभी इनफोर्समेंट एजेंसी की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान इनफोर्समेंट एजेंसी के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए ईएसएमएस ऐप( इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम) और पोर्टल के माध्यम से सभी गतिविधियों को ऑनलाइन प्रविष्टि करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारियों को जिला में प्रलोभन रहित, निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन के लिए आपसी समन्वय से सक्रियता पूर्वक काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एजेंसियों को बेहतर तालमेल संवाद और सूचनाओं के आदान-प्रदान सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन में व्यय अनुवीक्षण का कार्य प्रभावी तरीके से करने का निर्देश दिया।

Advertisement

साथ ही विधानसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता के दौरान नगदी, शराब, मादक पदार्थ, कीमती वस्तुओं और फ्रीबीज आदि के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में ज़ब्त की गई सामग्रियों और कार्रवाई की रिपोर्ट प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय को ऑनलाइन प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों को सतर्क सक्रिय रहने के लिए अभी से तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा अंतर जिला/ इंटर स्टेट सीमा पर चेक पोस्ट और कैमरे लगाए जाएंगे साथ ही एफएसटी व एसएसटी टीमें सक्रिय कर दी जाएगी। बैंकों को 10 लाख रुपए से अधिक ट्रांजेक्शन अथवा निकासी की जानकारी इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ साथ निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीम को देनी होगी।

बैठक में ज़िला निर्वाचन अधिकारी के अलावा रेल पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक आईटीडीए, एडीएम एसओआर, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन अधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, धलभूमगढ अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, आयकर, आबकारी, एलडीएम बैंक, डाक विभाग आदि इनफोर्समेंट एजेंसियों के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement