Breaking News
‘दुर्घटनाओं को निमंत्रण’: मुंबई के पास 4-लेन पुल अचानक घटकर 2 रह गया; एमएमआरडीए ने डिजाइन में खामी से इनकार किया | मुंबई समाचारअगर बच्चे प्रेम विवाह का विकल्प चुनते हैं तो परिवार उनका बहिष्कार करें: एमपी ग्राम पंचायत। इंदौर समाचारखोसला ने एलोन के घोसला पर छापा मारा: तकनीकी कर्मचारियों से मस्क की टेस्ला और स्पेसएक्स छोड़ने का आह्वान किया‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातें

घाटशिला के कृषि विज्ञान केन्द्र में जिला स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन

Follow

Published on: 18-01-2025

  • मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड, विधायक बहरागोड़ा, जिला परिषद सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि, परियोजना निदेशक आईटीडीए व जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी कृषि मेला में हुए शामिल

जमशेदपुर (झारखंड)। कृषि विज्ञान केन्द्र, दारीसाई, घाटशिला में किसान मेला -सह- प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड श्री रामदास सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायक, बहरागोड़ा श्री समीर कुमार मोहन्ती तथा जिला परिषद सदस्य श्रीमती देवयानी मुर्मू, श्री सुभाष सिंह एवं पार्वती मुण्डा व अन्य जनप्रतिनिधि, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री रामदास सोरेन एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि झारखण्ड सरकार के द्वारा किसानों के लिए ऐसी कई लाभकारी योजनाएं कृषि विभाग के माध्यम से संचालित की जा रही हैं जिसका लाभ लेने के लिए किसान भाई कृषि विभाग से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

उन्होने योजनाओं को लेकर किसानों के बीच जागरूकता पर बल दिया तथा योग्य लाभुक किसानों को योजनाओं से आच्छादित करने हेतु पदाधिकारियों को निदेशित किया।

साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र एवं क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिकों से उन्होने कहा कि उनके संस्थान द्वारा किसानों के लिए संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाई जाए ताकि अन्य किसान भी इससे प्रेरित होकर कृषि कार्य में रूचि लें ।

जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा किसान मेला के बारे में अतिथियों एवं किसानों को जानकारी दी गई। उन्होने कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य संबद्ध विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में बताया। किसान मेला में कृषि विभाग, उद्यान, भूमि संरक्षण, बैंक, सहकारिता विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनसे आवेदन भी लिए गए।

कार्यक्रम के बीच तकनीकी सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय अनुंसधान केन्द्र के वैज्ञानिक नजरूल सलाम ने किसानों को रबी में लगाये जाने वाले फसलों के बारे में बताया एवं कीट व्यधि से बचाव के उपाय भी किसानों को बताये। किसान मेला में उत्कृष्ट प्रादर्श के लिए चयनित किसानों को पुरस्कृत किया गया। कुल 30 श्रेणी में वैज्ञानिकों के चयन दल के द्वारा पाये गये उत्कृष्ट प्रादर्श में 90 किसानों को पुरस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी श्री विवेक बिरूआ, जिला उद्यान पदाधिकारी श्रीमती अनिमा लकड़ा, उप निदेशक आत्मा श्रीमती गीता कुमार समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी, आत्मा कर्मी एवं बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।