Breaking News
अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!

‘एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत जिला स्तरीय वृक्षारोपण समिति की बैठक

Follow

Published on: 05-06-2025

 

जमशेदपुर (झारखंड)। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय वृक्षारोपण समिति की बैठक आहूत की गई । उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान का जिला में सफल संचालन को लेकर विमर्श किया गया।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य मातृत्व भावना एवं धरती माता के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए वृक्षारोपण को जनआंदोलन का स्वरूप देना है। उन्होने सभी से अपील किया कि सिर्फ पौधारोपण ही नहीं करें बल्कि पौधा के वृक्ष बन जाने तक जिम्मेदारी उठायें, उसकी देखभाल करें।

बता दें कि इस अभियान को ‘Whole of Government’ एवं ‘Whole of Society’ दृष्टिकोण के साथ बहु-विभागीय सहयोग से चलाया जाना है, जिसमें विद्यालयों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में Eco Clubs for Mission LiFE के माध्यम से 5 जून से 30 सितंबर 2025 तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा ।

अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय में न्यूनतम 70 पौधे, माध्यमिक विद्यालय में 100 पौधे एवं उच्च विद्यालय में 150 पौधा लगाया जाएगा। विद्यालय परिसर में उपलब्ध स्थानों पर या विद्यालय के आसपास के सार्वजनिक स्थलों जैसे सड़क किनारे, सामुदायिक परिसर आदि में पौधरोपण किया जाएगा। पौधों की आपूर्ति हेतु वन विभाग, उद्यान विभाग एवं नगर निकायों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है।

सभी गतिविधियों का दस्तावेजीकरण MeriLiFE पोर्टल (https://merilife.nic.in) पर किया जाएगा । इसके साथ ही डिजिटल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने और भागीदारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, नगर निकायों के पदाधिकारी, शहरी क्षेत्र अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य व अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।