Breaking News
अगर बच्चे प्रेम विवाह का विकल्प चुनते हैं तो परिवार उनका बहिष्कार करें: एमपी ग्राम पंचायत। इंदौर समाचारखोसला ने एलोन के घोसला पर छापा मारा: तकनीकी कर्मचारियों से मस्क की टेस्ला और स्पेसएक्स छोड़ने का आह्वान किया‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचार

जमशेदपुर: मंत्री रामदास सोरेन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की प्रमंडलीय बैठक सम्पन्न

Follow

Published on: 08-02-2025

 

  • कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों उपायुक्त व शिक्षा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
  • गुणवतापुर्ण शिक्षा, बेहतर शैक्षणिक महौल तथा बच्चों के सार्वागिण विकास के लिए सरकार संकल्पित : मंत्री रामदास सोरेन

जमशेदपुर (झारखंड)। स्कुली शिक्षा, साक्षरता विभाग एवं निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन के अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय बैठक आयोजित की गयी है। जमशेदपुर के निर्मल गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग की कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा शिक्षा व्यवस्था के संदर्भ में महत्वपुर्ण निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य रूप से सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों, विद्यालय में बच्चों के नामांकन की स्थिति, कक्षा में प्रमोशन दर, ड्रॉप आउट, कक्षा में ठहराव, अपार आईडी कार्ड बनाने की स्थिति, शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन, शिक्षक छात्र अनुपात, विषयवार शिक्षकों का पदस्थापन, पोशाक तथा स्कूल किट का वितरण, छात्रों का रिजल्ट, टीचर्स ट्रेनिंग संस्थानों की मुलभुत सुविधा, आदर्श विद्यालय व मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, कस्तुरबा विद्यालय, सहित जनजातीय भाषा में शिक्षा, मध्याहन भोजन योजना आदि की समीक्षा की गई।

कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय बैठक में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अलावा विभागीय सचिव श्री उमाशंकर सिंह, राज्य परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन, माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री आदित्य रंजन, प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री शशि प्रकाश, पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, सरायकेला उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, पश्चिमी सिंहभूम उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा सहित तीनों जिले के शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक मौजूद थे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्कुली शिक्षा, साक्षरता विभाग एवं निबंधन विभाग के मंत्री श्री रामदास सोरेन ने कहा गुणवतापुर्ण शिक्षा आधारभुत संरचना तथा बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ साथ व्यक्तित्व निर्माण के लिए विभाग प्रयासरत है। शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार सारकार की प्राथमिकता है। सरकार शिक्षा के बुनियाद को मजबुत करने के साथ साथ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई स्तर पर काम कर रही है।

आबादी के अनुपात में विद्यालयों में बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन, जीरो ड्रॉपआउट, विषय आधारित शिक्षक नियुक्ति, बेहतर शैक्षणिक महौल देने की दिशा में और सुधार की अपेक्षा के साथ शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधियों, अभिभावकों, बुद्धिजिवियों को आपसी समन्वय, जिम्मेवारी तथा समाजिक उतरदायित्व निर्वहन करने की बात कही।

उन्होने कहा मॉडल स्कूल के रूप में कस्तुरबा गांधी आवसीय विद्यालय, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस विद्यालय, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय आदि में उत्कृष्ट शैक्षणिक सुविधा, बच्चों के सार्वागिण विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। उन्होने कस्तुरबा विद्यालय के छात्राओं के उत्कृष्ट प्रर्दशन एवं हालिया उपलब्धि के लिए बधाई दी।

उन्होने कहा सभी विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात को ठीक करने, स्थानीय भाषा की पढ़ाई, विद्यालयों में बेहतर परीक्षा परिणाम, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, नई शिक्षकों की नियुक्ति, व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए सरकार स्तर पर पहल की जा रही है।

इस अवसर पर समीक्षा के क्रम में मंत्री ने कोल्हान प्रमंडल के उपायुक्तों को कहा स्कूलों में जरूरी सुविधाओं एवं गुणात्मक शिक्षा के लिए विभागीय अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधन के साथ नियमित बैठक करें।

निजी विद्यालयों में पढ़ रहे शत प्रतिशत बच्चों का यु-डायस पोर्टल पर प्रविष्टी करने, निजी विद्यालयों में शत प्रतिशत आपार कार्ड बनाने, ड्रॉप आउट बच्चों की मैपिंग करने तथा नामांकन अभियान चलाने, शिक्षक छात्र अनुपात ठीक करने सहित विषयवार शिक्षकों का रेशनलाईज करने का निर्देश दिया। विद्यार्थियों को अच्छे विद्यालय में दाखिला के लिए स्पेशल क्लास की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।

साथ ही उपायुक्तों को डीएमएफटी फंड से जरूरी संसाधन का प्रावधान करने को कहा गया। सरकार के द्वारा बच्चों को दी जा रही पोशाक, पुस्तक, और स्कूल किट का वितरण समय पर करने, गुणवतापुर्ण तथा मानक के अनुरूप मध्याहन भोजन बच्चों को मिले यह सुनिश्चित करने को कहा।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।