Breaking News
अमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी का त्योहार

Published on: 17-09-2024

महराजगंज, रायबरेली। महराजगंज कस्बा समेत क्षेत्र भर में जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पैगम्बर हजरत मौहम्मद साहब की योमे पैदाइश और बफात पर बारावफात मनाई गई। मुस्लिम समाज ने कस्बा और क्षेत्र भर में इंसानियत और सोहार्दपूर्ण देश भक्ति जज्बा और मजहबी झंडा लेकर जूलूस निकाला।

जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग सहित युवक साथ चल रहे थे। जुलूस कस्बे की छोटी मस्जिद से शुरू होकर अस्पताल रोड, चंद्रपुर चौराहा, घास मंडी चौराहा, होते हुए रंधवा रोड, और मुख्य मार्गों पर होते हुए पुलिस चौकी तिराहा सहित अन्य मार्गों से होता हुआ मस्जिद में ही संपन्न हुआ।

जुलूस के दौरान जगह-जगह जुलूस में चल रहे लोगों को दूध, हलवा, पुलाव और शरबत प्रसाद के रूप में वितरित किए गए। मुस्लिम समाज के लोग पताका, झंडियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथों में लेकर चल रहे थे। जुलूस के साथ घोड़े की सवारी देखी गई।

आपको बता दें कि, जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहम्मद साहब को याद करते हुए मजहबी झंडा लहराया। काजी ने तकरीर पेश की, जहां उन्होंने मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। महराजगंज कस्बे में बारावफात के निकाले गए जुलूस में युवाओं में जज्बा और उत्साह देखने को मिला।

युवाओं ने मजहबी झंडा लेकर समूचे जुलूस में फहराया है। मजहबी नारे भी लगाए गए। जुलूस को सांप्रदायिक सौहार्द एवं गंगा जमुनी तहजीब के साथ मुस्लिम समाज की ओर से निकाला गया है। जुलूस में स्थानीय नेता, कस्बे के काजी सहित समाज के बड़ी संख्या में लोग चल रहे थे।

इसके अलावा क्षेत्र के मऊ, हलोल, चंदापुर, बावन बुजुर्ग बल्ला, खैरहना, हरदोई आदि स्थान पर भी मुस्लिम समाज एवं हिंदू समाज के लोगों ने मिलकर जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस निकाला।

रिपोर्ट@पवन कुमार 

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।