हार्दिक पंड्या की एक्स वाइफ संग दिखे Elvish Yadav, फैंस बोले- क्या देख लिया….



Elvish Yadav: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव ने उस वक्त फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. जब उन्होंने हार्दिक पंड्या की एक्स वाइफ और मॉडल नतासा स्टेनकोविक संग एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. दोनों को एक तेरे करके सॉन्ग पर पोज देते देखा गया. जहां नताशा ने व्हाइट प्रिंटेड फ्रॉक पहना था. वहीं एल्विश व्लैक टीशर्ट और सिल्वर जैकेट में दिखाई दिए. दोनों की केमिस्ट्री से फैंस को झटका लगा. एक यूजर ने लिखा, ”अरे ये क्या देख लिया मैंने.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”राव साहब वही करते हैं, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं होती…. इनका जरूर कोई म्यूजिक वीडियो आ रहा होगा.” इसके अलावा यूट्यूबर और नताशा को बीते दिनों पैपराजी ने भी कैद किया, जब दोनों डिनर करने के लिए बाहर निकले थे. वीडियो में, एल्विश और नताशा एक मॉल के बाहर कार से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिर वे अलग-अलग चले गए. बता दें कि एल्विश यादव एक विवादास्पद यूट्यूबर हैं. उन्हें हाल ही में सांप का जहर सप्लाई करने पर जेल हुई थी. नताशा की शादी क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से हुई थी. उनका एक बेटा भी है. इस साल की शुरुआत में उन्होंने अलग होने की घोषणा की थी.

Also Read- MTV Roadies XX में गैंग लीडर बनकर सिस्टम फाड़ने आ गए हैं एल्विश यादव, इस दिन से शुरू होंगे ऑडिशन





Source link