खीरो( रायबरेली)। 13 वर्ष के अपने सराहनीय कार्यकाल मे डॉ0 पंकज कुमार पटेल का पशुपालको के साथ कुशल कार्य ही उनकी पहचान रही। उन्होने अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुये रात हो या दिन पशुपालको के एक फोन पर पशुओ के इलाज के लिए पहुँच जाते थे। 13 वर्ष के इतने लंबे समय मे कभी भी उन्होने शिकायत का मौका नहीं दिया। 26 अगस्त 2010 को उन्होने पशु चिकित्सालय खीरों मे पदभार ग्रहण किया था और निरंतर अपनी सेवाये देते रहे।
आपको बताते चले कि डॉ0 पंकज कुमार पटेल का स्थानांतरण गोरखपुर के लिए हुआ है। उनके स्थान पर सरेनी से आयी पशु चिकित्साधिकारी श्रद्धा मिश्रा ने पदभार ग्रहण कर लिया है। डॉ0 पंकज पटेल के 13 वर्ष के सराहनीय कार्यो की नागरिको ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। क्षेत्र के पशुपालको, गणमान्य नागरिकों स्टाफ के कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
उक्त अवसर पर पशु चिकित्साधिकारी श्रद्धा मिश्रा, डॉ रामकृष्ण, राजेश यादव, राज किशोर वर्मा, धीरेंद्र सिंह यादव, अजय कुशवाहा, सत्य प्रकाश यादव, ब्रजकिशोर पाल, सुनील कुमार मिश्र, दिलीप कुमार, सतीश कुमार, कु0 चाहत, दीपक ,मयंक तिवारी, कौशल कुमार, राजू श्रीवास्तव, राज बहादुर सिंह, मुन्ना सिंह, साधु सिंह, पुतान सिंह, संतोष कुमार, योगेश कुमार सहित क्षेत्र के पशुपालक व अनेक गण मान्य नागरिक मौजूद थे।