झांसी। अभियंता दिवस के अवसर पर बीआईईटी झांसी में इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल द्वारा नवप्रवर्तन तथा रचनात्मकता को बढावा देने के लिये डेवलपर्स क्लब की स्थापना की गई। इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल की अध्यक्ष डॉ. शहनाज़ अयूब ने अभियंता दिवस के महत्व को बताया।उन्होंने महान अभियंता एम के कार्यो के बारे मे छात्र छात्राओं को बताया।
अभियांत्रिकी के छात्र छात्राओं में नवप्रवर्तन तथा रचनात्मकता जैसे गुणों को विकसित करने हेतु अभियांत्रिकी के प्रथम वर्ष से ही प्रयास करने की आवश्यकता होती है। अभियांत्रिकी के सभी छात्र छात्राओं को कोडिंग विषय मे रुचि तो होती है परन्तु ज्ञान नहीं होता है। इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल ने इसकी जरूरत को समझ कर इसे सुचारू संचालन के लिए डेवलपर्स क्लब की स्थापना की।
इसका एक विशिष्ट पाठयक्रम बनाया गया। यह कक्षाये निशुल्क इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल में हर रविवार को संचालित होंगी। इसमे मुख्य रूप से संस्थान के पूर्व छात्रों से , इंडस्ट्री विशेषज्ञों से मार्गदर्शन लिया जाएगा। इसमें पाठयक्रम के अनुसार छात्र छात्राओं के लिए इंटर्नशिप की व्यवस्था रखी गई है।
सामाजिक तथा संस्थान से जुड़े प्रश्न तैयार किए गए है जिसका समाधान छात्रों को करना होगा। इस विषय में और जानकारी देते हुए डॉ. शहनाज़ अयूब ने और दो क्लब विकसित करने की योजनाओं के बारे मे बताया। चतुर्थ वर्ष के कपिल इसके छात्र संयोजक बनाए गए।
अंत मे इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल की अध्यक्ष डॉ. शहनाज़ अयूब ने सभी का आभार व्यक्त किया और संस्थान में स्थापित इनक्यूबेशन सेंटर की गतिविधियों के बारे में बताया। छात्रों में नवप्रवर्तन, उद्यमिता विकास के लिए इस आयोजन को बहुत महत्वपूर्ण बताया