आनन्द बॉबी चावला
झांसी। सदर बाज़ार प्रतिमा तले दी उन्नीस की सलामी मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में इंजी. पी एन गुप्ता की अध्यक्षता , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य ,महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय की प्रो. डॉ नीलम के आतिथ्य व पूर्व अध्यक्ष सुनील सक्सेना के संयोजन में आज रानी झांसी की प्रतिमा तले उन्हें नमन करते हुए सलामी दी गयीआरम्भ में अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण कर किया गया।
रानी झांसी के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए विशिष्ट अतिथि ने आगामी पीढ़ी के बच्चों को उनके जीवन से प्रेरित होने का आवाहन किया डॉ नीलम जी ने कहा सलामी कार्यक्रम को निरन्तर मानव विकास संस्थान रानी की जन्म की तिथि को माह की प्रत्येक उन्नीस तारीख को सलामी देते हुए उन्हें नमन करता आया है। आगामी पीढ़ी की लिए आवश्यक कार्य हेतु वे साधुवाद के पात्र हैं।
विभिन्न विद्यालयों की सहभागिता रानी लक्ष्मीबाई के संस्कारों को जीवन में आत्मसात करने हेतु अतिविशिष्ट कार्य है राष्ट्रीय कन्वीनर काका जी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव से आरंभ हुए सलामी कार्यक्रम होने से स्वच्छता भी स्वतः हो जाती है। प्रति माह प्रतिमा सहित समूचे चौराहे की साफ सफाई हो जाती है। समाज को एकजुट कर समाज के लिए कार्य करने वालों की स्मृतियां युगों तक रहती हैं।
मानव विकास संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा निरन्तर अमृत महोत्सव से आरम्भ हुए इस कार्य को किया जा रहा है एन सी सी कैडेट्स विपासा व सना खान की अगुवाई में रिया , जीत , रीया गुप्ता , तब्बू शुक्ला , मोनिका , मुस्कान , भूमिका सिंह , सृष्टि यादव , कामिनी , मुस्कान खंगार , गुनगुन , खुशी , साक्षी , सहाना , शिवानी , विद्या , अलीना बानो , शिवानी अहिरवार ने रानी को नमन करते हुए उन्हें सलामी दी , सभी ने रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को नमन करते हुए सलामी दी। सभी ने रानी झांसी अमर रहें अमर रहें अमर रहें व रानी तेरा वो बलिदान – याद करेगा हिन्दुस्तान के नारे लगाए।
इस अवसर पर मुन्ना भाई साहू , मोनू साहू , अनिल साहू (बी एच ई एल) , कमल सिंह , रमेश कुमार , दीपक कुमार , अरूण भण्डारी के अतिरिक्त नगर के गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे संचालन कार्यक्रम संयोजक सुनील सक्सेना ने व सभी के प्रति आभार संस्थान के सचिव अनिल कुमार साहू ने व्यक्त किया।