टिफिन बॉक्स में खाना या ड्रग्स? ‘डब्बा कार्टेल’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज



Dabba Cartel Trailer: नेटफ्लिक्स के नए शो ‘डब्बा कार्टेल’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह शो 5 महिला ड्रग माफियाओं पर आधारित है, जिसका निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है.

Dabba Cartel Trailer: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अपने बेहतरीन और कंटेंट्स की भरमार के लिए एक शानदार मंच है. यहां दर्शकों को हमेशा कुछ यूनिक और जबरदस्त देखने को मिलता है. इसी बीच अब नेटफ्लिक्स ने महिला ड्रग माफियाओं पर आधारित एक नए शो ‘डब्बा कार्टल’ का ऐलान किया है, जिसका ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है. इस ट्रेलर को देखकर आपके मन में कई तरह के सवाल खड़े होंगे, लेकिन कुल मिलाकर शो के लिए आपकी एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. ऐसे में आइए इस शो के सभी डिटेल्स आपको विस्तार से बताते हैं.

Advertisement

यहां देखें ‘डब्बा कार्टेल’ का ट्रेलर:

इस दिन रिलीज होगी ‘डब्बा कार्टेल’

नेटफ्लिक्स के यह अपकमिंग शो 28 फरवरी से ओटीटी पर स्ट्रीम होगा, जिसमें शबाना आजमी, गजराज राव, ज्योतिका, निमिषा सजयान, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, सई ताम्हणकर, जिशु सेनगुप्ता, लिलेट दुबे और भूपेंद्र सिंह जादावत जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. महिलाओं पर आधारित इस शो का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस शो का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है और इसे प्रोड्यूस फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने किया है.

सीरीज की कहानी क्या है?

‘डब्बा कार्टेल’ की कहानी मुंबई के ठाणे में रहने वाली 5 महिलों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आम महिलाओं की तरह टिफिन सर्विस चलाती हैं. वहीं, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि टिफिन सर्विस की आड़ में यह महिलाएं ड्रग माफिया भी चला रही हैं. ऐसे में जब यह सच सामने आता है, तब इन महिलाओं की परेशानी बढ़ जाती है. इसकी झलक हम शो के ट्रेलर में देख सकते हैं, जो काफी दिलचस्प और रोमांचकारी है.

सीरीज की निर्माता ने क्या कहा?

इस सीरीज की निर्माता शिबानी अख्तर ने कहा, ‘डब्बा कार्टेल के साथ, हम हाउस वाइफ की यात्रा का पता लगाना चाहते थे. यह दोस्ती, धोखे और पावर की कहानी है. जो एक ऐसी दुनिया की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसका हिस्सा होने की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. हम दर्शकों को इस सीरीज के रोमांचकारी एक्सपीरियंस पर ले जाने का इंतजार नहीं कर सकते हैं.’

यह भी पढ़े: Bhool Chuk Maaf Teaser: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ करने को हो जाएं तैयार, मैडॉक की अगली फिल्म का टीजर आउट





Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement