बीआईईटी के चार स्टार्ट अप्स का उत्तर प्रदेश अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर के लिए हुआ चयन


ब्यूरो रिपोर्ट 

झांसी। बुन्देलखण्ड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान झाँसी के इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर के चार स्टार्ट अप्स का उत्तर प्रदेश अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड शो में प्रदर्शनी हेतु चयन हुआ है। संस्थान में निदेशक प्रो दीपेंद्र सिंह जी के मार्गदर्शन में विकसित हो रहे इन्क्यूबेशन सेंटर उत्तर प्रदेश के स्टार्ट इन यू पी पोर्टल पर पंजीकृत है। आगामी 25 सितंबर से 29 सितंबर को आयोजित उत्तर प्रदेश अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड शो में विभिन्न उद्यमियों को अपनी उत्पादनों के अन्तर्राष्ट्रीय प्रसार हेतु यह बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध होगा।

Advertisement

इन्क्यूबेशन सेंटर की निदेशक प्रो शहनाज अयूब ने बताया प्रदेश के अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड शो में यू पी एल सी द्वारा ब्लू ओशन, एक्सीलाइव प्राइवेट लिमिटेड ,मियाशी लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड और इनोवेशन हब द्वारा एक स्टार्टअप खोजी इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड । इन चार स्टार्ट अप्स को मुफ्त स्टॉल लगाने हेतु चयनित किया गया। यह उनके लिए आनेवाले समय मे बहुत ही फायदेमंद होगा।

ब्लू ओसियन इनोवेशन प्रा. लिमिटेड एक अग्रणी डीप टेक स्टार्टअप है जो वेलनेस और हेल्थकेयर में विशेषज्ञता रखता है, जिसका फोकस हेल्थकेयर, हेयरकेयर और स्किनकेयर में महत्वपूर्ण समाधानों पर है। हमारे बौद्धिक संपदा से भरपूर नवाचार उन्नत चिकित्सा सीरम विकसित करने के लिए स्थिर पादप स्टेम कोशिकाओं का लाभ उठाते हैं।

इन सीरमों ने विशेष रूप से बालों के पुनर्विकास में परिवर्तनकारी परिणाम प्रदान करने की अपनी क्षमता के लिए प्रमुख त्वचा विशेषज्ञों और प्लास्टिक सर्जनों का समर्थन अर्जित किया है।हमारे प्रमुख नवाचारों में से एक अत्याधुनिक हेयर सीरम है जो हेयर ट्रांसप्लांट के लिए एक गैर-आक्रामक विकल्प प्रदान करता है।

केवल छह महीने के लगातार उपयोग के बाद, रोगियों ने उल्लेखनीय बाल पुनर्विकास का अनुभव किया है, जिससे चिकित्सा समुदाय ने इसे एक सफल समाधान के रूप में देखा है, जिससे पारंपरिक सर्जिकल बाल बहाली विधियों की आवश्यकता कम हो गई है। हमारा पोर्टफोलियो कई स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्रों में फैला हुआ है, जो बालों की देखभाल और त्वचा की देखभाल दोनों उपचारों में गहरी तकनीक का लाभ लाता है।

खोजी देश का पहला पेटेंटेड प्लेटफॉर्म है जो देश में हज़ारों की संख्या में हो रहे लापता व्यक्तियों को खोजने और पुलिस, एनजीओ व समाजसेवियों को हर रोज़ लावारिस हालत में मिले अज्ञात व्यक्तियों की पहचान करने में मदद करेगा। खोजी को डिजीलॉकर और नीति आयोग जैसी सरकारी संस्थाओं की मान्यता मिली है और सरकार के साथ सहयोग की प्रक्रिया भी जारी है।

यह प्लेटफॉर्म तैयार है और जल्द ही जनता की मदद के लिए लॉन्च होगा ,लापता व्यक्ति के पीड़ित परिजन बड़ी आसानी से इस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके अपने लापता व्यक्ति को खोज सकेंगे। एक्सीलाइव प्राइवेट लिमिटेड एक उभरता हुआ स्टार्टअप है, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के दौरान त्वरित और सटीक सहायता प्रदान करना है।

हमारा आईओटी आधारित एक्सीस्मार्ट सिस्टम दुर्घटनाओं का तुरंत पता लगाकर आपातकालीन सेवाओं और परिवार के सदस्यों को अलर्ट भेजता है, जिससे दुर्घटना के बाद मदद जल्दी पहुंच सके और लोगों की जान बचाई जा सके।

भारत में सड़क दुर्घटनाओं की उच्च दर को ध्यान में रखते हुए, एक्सीलाइव एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जो देशभर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने में सहायक होगी। हमारे उत्पाद अभी परीक्षण चरण में हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि यह नवाचार सड़क सुरक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

भारत के हृदय स्थल नोएडा में स्थित मियाशी लाइफ साइंस एक इन्नोवेटिव स्टार्ट उप है। जो औषधि निर्माण में नई खोजो तथा नई तकनीक के माध्यम से निरंतर नये उत्पाद ला रहा हैं। हमारे प्रमुख पेटेंट उत्पाद है । एमकस, मैक्सटूल , नैनो रोबोट मेडीसनआदि शामिल हैं।

राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत बीआईईटी इनक्यूबेशन सेंटर की निदेशक प्रो. शहनाज़ अयूब जी ने चयनित सभी स्टार्टअप को शुभकामनाए दी और उनका निर्देशन किया। साथ ही कहा स्टार्टअप ही भविष्य में विकास के आधार है। आज के युवाओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।उन्होंने कहा इनक्यूबेशन सेंटर झांसी हमेशा स्टार्टअप के विकास में सहयोग करता रहेगा ।

 



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement