Breaking News
‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार‘बांग्लादेश ने ज़रूरत से ज़्यादा ज़ोर दिया’: बीसीबी के पूर्व सचिव ने टी20 विश्व कप से हटने की आलोचना की | क्रिकेट समाचारभारत ने ईरान की निंदा करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया। भारत समाचार

बाबा कीनाराम मठ में लगाया निशुल्क मेडिकल कैंप, दवाइयां व कंबल बांटे

Follow

Published on: 16-01-2025
दवा वितरण

चहनियां । क्षेत्र स्थित बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ रामशाला रामगढ़ में गुरुवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चंदौली के नेतृत्व में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया।डाक्टरों का मानना है कि इस कड़कड़ाती हुई ठंड में लोगों में अनेकों प्रकार के रोग उत्पन्न होने लगते हैं, पैसे के अभाव में गरीबों को दवा नहीं मिल पाती है अच्छे से इलाज नहीं हो पाता है।

जिससे कुछ लोगों की मौत भी हो जाती है।जनपद के कुछ समाजसेवी डाक्टर रमाशंकर सिंह, डॉ संजय यादव, डॉ शैलेश श्रीवास्तव, डॉ पीएन दुबे,डॉ अश्वनी कुमार, डॉ दिनेश सिंह, डॉ सुधीर कुमार, डॉ अरुण सिंह, डॉ गौतम त्रिपाठी ने टीम बनाकर सेवा करने का संकल्प लिया है। क्षेत्र से हजारों लोगों का निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण किया।

जनसेवा कैंप में लगभग चार सौ लोगों की मुफ्त जांच की गई,जिनमें साठ मोतियाबिंद के मरीजों की जांच कर दवा दी गई।उनमें से रिपोर्ट के हिसाब से ऑपरेशन किया जाएगा। डाक्टरों ने बीमारियों से बचाव के लिए जरुरी सलाह दी। इसी कड़ी में तीन सौ पच्चीस निर्धन लोगों को मुफ्त में कंबल का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रबंधक धनंजय सिंह ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा से बढ़कर कोई बड़ा कर्तव्य या धर्म नहीं है।नर सेवा नारायण सेवा है। उन्होंने कहा कि सबको मिल कर पीड़ित तथा जरूरतमंद लोगों की सेवा करना चाहिए।

इस मौके पर मुख्य रूप से सूर्यनाथ सिंह, प्रबंधक धनंजय सिंह,मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह,देवदत्त पाण्डेय,शिवाजी सिंह,संतोष पटेल,कुलदीप वर्मा,फग्गू गुरु,अमृत पाठक,पंकज पांडेय,शीतल गुप्ता,अभिषेक सैनी,दिलीप यादव,रामकृपाल सिंह ,सुनील विश्वकर्मा,अशोक कुशवाहा,मुकेश साहनी तथा समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।