फ्रांसीसी अखबार का खुलासा: ईरानी जासूस ने नसरल्ला की हत्या करवाई, IDF को दी सटीक लोकेशन। – मानवाधिकार मीडिया
पेरिस: फ्रांस के अखबार ले पेरिसियन ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अखबार का दावा है कि नसरल्ला की हत्या के पीछे एक ईरानी जासूस का हाथ था. उसने ही नसरल्ला को इजरायली सेना से मरवाया था. अखबार ने दावा किया कि एक ईरानी जासूस ने नसरल्लाह का सटीक स्थान आईडीएफ के साथ साझा किया था जो बेरुत, लेबनान में हमले कर रहा था। इसके बाद आईडीएफ ने नसरल्लाह को निशाना बनाकर हमले की योजना तैयार की और तेजी से मिसाइल हमले में उसे मार गिराया.
अखबार ने लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से यह खुलासा किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बेरूत पर हमले से पहले एक ईरानी जासूस ने इजरायली सेना को उस जगह पर नसरल्ला की लोकेशन बताई थी. इसके बाद आईडीएफ ने नसरल्लाह के उस ठिकाने को निशाना बनाकर हमले की योजना बनाई. इजराइल की आग उगलने वाली मिसाइलों और कहर बरपाने वाले लड़ाकू विमानों ने ताबड़तोड़ हमलों से बेरूत को राख में मिला दिया. इसराइली हवाई हमले में नसरल्लाह की मौत हो गई.
खुफिया जानकारी मिलने के बाद इजराइल ने हमला किया
नसरल्लाह के मारे जाने के बाद इजरायली सेना ने ट्वीट किया था कि खुफिया जानकारी के आधार पर उसने नसरल्लाह के ठिकाने पर हमले की बड़ी योजना तैयार की है. बाद में इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया और नसरल्लाह को मार गिराया गया. हालांकि, आईडीएफ ने यह नहीं बताया कि वह जासूस कौन था जिससे उसे नसरल्ला की लोकेशन मिली थी। अब फ्रांसीसी अखबार के मुताबिक, जिस जासूस ने आईडीएफ को नसरल्ला के बारे में खुफिया जानकारी दी थी, वह ईरानी था।
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link रूसी बम से यूक्रेन को चुनौती: “फादर ऑफ ऑल बम्स” का तोड़ नहीं, […]
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर सभी की नजरें […]
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link पाकिस्तान की हालत बदतर, कंगाली के चलते 1.5 लाख नौकरियों में की गई […]