झांसी। आदिवासी बस्ती में जाकर ललितपुर में तैनात योगेंद्र चौहान के सुपुत्र आदित्य सिंह उन बच्चों के साथ समय व्यतीत करते हैं, उनके साथ केक काटते हैं, नाचते गाते व मस्ती में झूमते हैं। साथ ही उन्हें गिफ्ट भी देते हैं आदित्य ने बताया कि विभिन्न अवसरों पर जीवदया के कार्य किए जा रहे हैं।
कहीं भी कभी भी किसी भी अवसर मिलने पर काम कर रहे हैं। बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई के महत्व को समझाया जाता है। कई बच्चे जो बीच में पढ़ाई छोड़ दिए थे उन्हें वापस शिक्षा से जोड़ा गया है। उन बच्चों की पढ़ाई में मदद कर रहे हैं।
ऐसे ही कई सेवा कार्य चल रहे हैं, लोग जुड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि असहाय व गरीब आदिवासी बच्चों संग अपनी खुशी के पल साझा करने के दौरान इन बच्चों के चेहरों पर काफी खुशी देखने को मिलती है समय समय पर ब्लड डोनेशन करते हैं इस अवसर पर आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा,बंटी शर्मा, योगेंद्र चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।