Govinda ने 18 करोड़ में ऑफर हुई इस हॉलीवुड फिल्म को ठुकराया! कहा- हीरो लंगड़ा है…



Govinda ने मुकेश खन्ना के साथ एक नए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें जेम्स कैमरून की ‘अवतार’ में लीड रोल ऑफर हुआ था. इसके लिए उन्हें 18 करोड़ रुपए भी दिए जा रहे थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. आइए बताते हैं ऐसा क्यों?

Govinda: गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों उनके उनकी पत्नी संग तलाक की अफवाहें तेज थी. हालांकि, कपल के वकील ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि दोनों ने आपसी मतभेदों को सुलझा लिया है और अब उनके बीच में सबकुछ ठीक है. इस बीच गोविंदा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें एक हॉलीवुड फिल्म में 18 करोड़ रुपए का रोल ऑफर हुआ तह. साथ ही उस फिल्म का टाइटल भी खुद एक्टर ने ही दिया था. हालांकि, बाद में उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. आइए बताते हैं इस फिल्म का नाम और आखिर क्यों उन्होंने ऑफर को रिजेक्ट किया?

जेम्स कैमरून से पहली मुलाकात

गोविंदा को ऑफर हुई यह हॉलीवुड फिल्म जेम्स कैमरून की ‘अवतार’ है. इस फिल्म के टाइटल का सुझाव अकादमी पुरस्कार विनर डायरेक्टर को गोविंदा ने ही दिया था. उन्होंने मुकेश खन्ना के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर एक नए इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने 21.5 करोड़ का ऑफर भी छोड़ दिया था, हालांकि मुझे यह इसलिए याद है क्योंकि यह दर्दनाक था. मैं अमेरिका में एक सरदार जी से मिला था और उन्हें मिठाई और व्यंजनों के क्षेत्र में काम करने का एक बिजनेस आइडिया दिया था. कुछ साल बाद उन्होंने कहा कि यह आइडिया उनके लिए कमाल का काम कर गया. वहां उन्होंने मेरी मुलाकात जेम्स कैमरून से करवाई.उन्होंने मुझे जेम्स के साथ एक फिल्म करने के लिए कहा, तो मैंने इस बारे में चर्चा करने के लिए उन्हें डिनर पर बुलाया.’

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

‘पिक्चर का टाइटल भी मैंने ही दिया…’

गोविंदा ने आगे कहा, ‘पिक्चर का टाइटल भी मैंने ही दिया था. मैंने राजेश खन्ना जी को देखा था लेफ्ट हैंड काटा हुआ… मैंने कहा, ‘यार अच्छा आदमी ही पता नहीं क्यों अजीब सा रोल कर लिया!’ तो मैंने कहा, ‘सेकंड टाइम बनेगी अवतार’ तो मुझे कहता है, ‘हीरो लंगड़ा है!’ मैंने कहा, ‘लंगड़ा? गोविंदा! हैलो? मैं आपकी पिक्चर नहीं कर रहा हूं!’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपको 18 करोड़ रुपये ऑफर कर रहा हूं।’ मैंने कहा, ‘मुझे आपके 18 करोड़ नहीं चाहिए.’ उन्होंने कहा कि शूटिंग 410 दिनों तक चलेगी. मैंने कहा कि ठीक है लेकिन अगर मैं अपने शरीर पर पेंटिंग करूंगा, तो मैं अस्पताल में रहूंगा!’



Source link