गुरुचरण सिंह को मिली इतने लाख रुपये की डील, क्लोज फ्रेंड बोली- वो लगभग मर रहे हैं…



Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: फेमस सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरुचरण सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. एक्टर ने कुछ समय पहले हॉस्पिटल से अपना वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं. उनकी क्लोज फ्रेंड भक्ति सोनी ने बताया था कि एक्टर पर 1.2 करोड़ रुपये का कर्ज है. उसके कुछ दिनों बाद एक्टर ने एक वीडियो के जरिए बताया कि वह फाइनेंशियली काफी परेशान है और काम खोज रहे हैं. अब भक्ति ने बताया कि गुरुचरण खाना खाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी एक शर्त है.

गुरुचरण सिंह को मिली 13 लाख रुपए की डील

गुरुचरण सिंह की दोस्त भक्ति सोनी ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि, मैंने गुरुचरण सिंह को 13 लाख रुपए की ब्रांड डील दिलवाई है, जो उन्हें दे दी गई है. इसके बाद वे अपना उपवास तोड़ने के लिए राजी हो गए. वह इसी महीने के अंत तक शूटिंग के लिए मुंबई आएंगे. भक्ति ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर गुरुचरण को ये डील दिलवाने की कोशिश की.

Advertisement

भक्ति सोनी बोली- वह आदमी मर रहा…

भक्ति सोनी ने बताया कि गुरुचरण सिंह के साथ काम किए आर्टिस्ट और कलाकारों ने उनकी कोई मदद नहीं की. भक्ति कहती है, मैंने उसे 33 लाख रुपए और दिए थे. मैं यह समझ नहीं पा रही हूं कि वह आदमी लगभग मर रहा है, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया.” वहीं, उन्होंने बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रचारकों की टीम गुरुचरण को कॉल कर उनके हेल्थ के बारे में पूछा था. हालांकि किसी ने उन्हें आर्थिक मदद का ऑफर नहीं दिया.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नये साल पर होगी दयाबेन की शो में वापसी? असित मोदी बोले- दिशा वकानी वापस…

यह भी पढ़ें– Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सालों बाद झील मेहता ने शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये मुश्किल फैसला था…



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement