फर्जी IPS वाला भोजपुरी सॉन्ग आपने सुना क्या, देखिए वीडियो



Bhojpuri New Song: बिहार के लखीसराय का एक मामला प्रकाश में आया था जिसमें मिथिलेश नाम का युवक 2 लाख रुपये देकर फर्जी IPS बन गया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. लेकिन अब फर्जी IPS मिथिलेश एक म्यूजिक एलबम में दिखाई दे रहा है. अब इस कहानी को भुनाने के लिए वह यूट्यूब पर सिंगर बन गया है औप यूट्यूब चैनल पर उसका गाना भी वायरल हो रहा है.

फर्जी आईपीएस बनने वाले मिथिलेश को अब यू्ट्यूब पर उसे अपने गाने का प्रोमोशन करते हुए सुना जा सकता है. यूट्यूब चैनल खोलने के साथ ही उसके 10 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं. साथ ही उसके प्रोमोशनल अपील को 15 हजार बार देखा जा चुका है.अपने चैनल के माध्यम से वह लोगों से अपने गाने को हिट करवाने की अपील करता दिख रहा है. वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने यू्ट्यूब चैनल पर आकर उसका गाना देखने की बात करता दिखाई दे रहा है.

Advertisement

फर्जी IPS बनने की कहानी पर बना है गाना

फर्जी IPS बना मिथिलेश पर कुछ स्थानीय गायकों ने फर्जी आईपीएस बनने की कहानी पर एक गाना बनाया है जो यूट्यूब पर रिलीज किया गया. जिसे एक मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं.

Also Read: मंजू घूम रही है किसी को भी दिखे तो मुझे बताएं, ढूंढ रहे हैं रूह बाबा

दो लाख देकर बना IPS

 मिथिलेश ने कुछ दिन पहले दो लाख रुपये देकर एक शख्स से आईपीएस की वर्दी खरीदी और फिर खुदको आईपीएस बताकर घूम रहा था लेकिन उसे जब थाने में लाया गया तो इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद उसने बताया कि वह दो लाख रुपये में आईपीएस बना है. यह मामला काफी सुर्खियों में बना रहा. इसके बाद पुलिस ने उसे बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया. लेकिन जब मिथिलेश अपने गांव गया, तो उसने मीडिया से बात किया और बताया था कि अब वह डॉक्टर बनेगा. फिलहाल फर्जी IPS के इस वीडियो का आप खुद देखिए…



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement