हेड और लाबुशेन ने 19 तारीख को फिर धमाकेदार प्रदर्शन करा , 36 गेंदें शेष रहते 300+ का लक्ष्य चेज किया, और कई रिकॉर्ड्स को तोड़े।

आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में ट्रैविस हेड ने मार्नश लाबुशेन के साथ मिलकर ऐसी पारी खेली जिसने भारतीय प्रशंसकों को कभी न भूलने वाला दर्द दे दिया। एक बार फिर ट्रैविस हेड ने अहमदाबाद वाला कारनामा दोहराया है। इत्तेफाक से 19 तारीख को हेड के बल्ले से फिर तूफानी पारी निकली और इस बार शिकार बना इंग्लैंड। दरअसल, मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 सितंबर को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के तूफानी शतक से 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को महज 44 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के दौरान ट्रैविस हेड और ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

हेड-लाबुशेन ने मचाई तबाही

दिलचस्प बात यह है कि ट्रैविस हेड ने यह कारनामा 19 नवंबर 2023 के बाद अपना पहला वनडे मैच खेलते हुए किया जिसमें उन्हें साथी बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन का पूरा साथ मिला। कुछ ऐसा ही एक साल पहले अहमदाबाद में हुआ था जब दोनों बल्लेबाजों ने भारत को उसके ही घर में हराकर विश्व कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाला था। तब ट्रैविस हेड ने 137 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी जबकि मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए थे।

Advertisement

5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 49.4 ओवर में 315 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के नाबाद 154 रन और मार्नश लाबुशेन के नाबाद 77 रनों की बदौलत 36 गेंदें शेष रहते 316 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। हेड ने 129 गेंदों पर 20 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 154 रन बनाए। वहीं, लाबुशेन ने 61 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने। ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5वें सबसे बड़े सफल रन चेज के रिकॉर्ड की बराबरी की। साथ ही ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार 13वीं वनडे जीत है। अक्टूबर 2023 से ऑस्ट्रेलिया लगातार 13 वनडे मैच जीत चुका है।

वनडे में ऑस्ट्रेलिया का सबसे सफल रन-चेज़

  • 359 बनाम भारत, मोहाली, 2019
  • 334 बनाम इंग्लैंड, सिडनी, 2011
  • 330 बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग़क्बरहा, 2002
  • 316 बनाम पाकिस्तान, लाहौर, 1998
  • 316 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2024*

एकदिवसीय मैचों में लगातार सर्वाधिक जीत

  • 21 – ऑस्ट्रेलिया (जनवरी 2003 – मई 2003)
  • 13 – श्रीलंका (जून 2023 – सितंबर 2023)
  • 13* – ऑस्ट्रेलिया (अक्टूबर 2023 – जारी)**
  • 12 – दक्षिण अफ्रीका (फरवरी 2005 – अक्टूबर 2005)
  • 12 – पाकिस्तान (नवंबर 2007 – जून 2008)
  • 12 – दक्षिण अफ्रीका (सितंबर 2016 – फरवरी 2017)

 

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement