Breaking News
नासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचार

हेड और लाबुशेन ने 19 तारीख को फिर किया धमाकेदार प्रदर्शन , 36 गेंदें शेष रहते 300+ का लक्ष्य चेस किया, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

Follow

Published on: 20-09-2024

आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में ट्रैविस हेड ने मार्नश लाबुशेन के साथ मिलकर ऐसी पारी खेली जिसने भारतीय प्रशंसकों को कभी न भूलने वाला दर्द दे दिया। एक बार फिर ट्रैविस हेड ने अहमदाबाद वाला कारनामा दोहराया है। इत्तेफाक से 19 तारीख को हेड के बल्ले से फिर तूफानी पारी निकली और इस बार शिकार बना इंग्लैंड। दरअसल, मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 सितंबर को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के तूफानी शतक से 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को महज 44 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के दौरान ट्रैविस हेड और ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

हेड-लाबुशेन ने मचाई तबाही

दिलचस्प बात यह है कि ट्रैविस हेड ने यह कारनामा 19 नवंबर 2023 के बाद अपना पहला वनडे मैच खेलते हुए किया जिसमें उन्हें साथी बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन का पूरा साथ मिला। कुछ ऐसा ही एक साल पहले अहमदाबाद में हुआ था जब दोनों बल्लेबाजों ने भारत को उसके ही घर में हराकर विश्व कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाला था। तब ट्रैविस हेड ने 137 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी जबकि मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए थे।

5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 49.4 ओवर में 315 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के नाबाद 154 रन और मार्नश लाबुशेन के नाबाद 77 रनों की बदौलत 36 गेंदें शेष रहते 316 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। हेड ने 129 गेंदों पर 20 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 154 रन बनाए। वहीं, लाबुशेन ने 61 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने। ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5वें सबसे बड़े सफल रन चेज के रिकॉर्ड की बराबरी की। साथ ही ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार 13वीं वनडे जीत है। अक्टूबर 2023 से ऑस्ट्रेलिया लगातार 13 वनडे मैच जीत चुका है।

वनडे में ऑस्ट्रेलिया का सबसे सफल रन-चेज़

  • 359 बनाम भारत, मोहाली, 2019
  • 334 बनाम इंग्लैंड, सिडनी, 2011
  • 330 बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग़क्बरहा, 2002
  • 316 बनाम पाकिस्तान, लाहौर, 1998
  • 316 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2024*

एकदिवसीय मैचों में लगातार सर्वाधिक जीत

  • 21 – ऑस्ट्रेलिया (जनवरी 2003 – मई 2003)
  • 13 – श्रीलंका (जून 2023 – सितंबर 2023)
  • 13* – ऑस्ट्रेलिया (अक्टूबर 2023 – जारी)**
  • 12 – दक्षिण अफ्रीका (फरवरी 2005 – अक्टूबर 2005)
  • 12 – पाकिस्तान (नवंबर 2007 – जून 2008)
  • 12 – दक्षिण अफ्रीका (सितंबर 2016 – फरवरी 2017)

 

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।