Breaking News
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार‘बांग्लादेश ने ज़रूरत से ज़्यादा ज़ोर दिया’: बीसीबी के पूर्व सचिव ने टी20 विश्व कप से हटने की आलोचना की | क्रिकेट समाचार

महाकुम्भ में 66 करोड़ लोगों के स्नान से सपा प्रमुख हतप्रभ, समझ नहीं पा रहे हिन्दुओं को कैसे तोड़ें – डॉ. राजेश्वर सिंह

Published on: 18-03-2025
  • कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए ही ‘सपा’ ने चलवाई राम भक्तों पर गोलियां : अखिलेश यादव के आरोप पर डॉ. राजेश्वर सिंह का जबाब

 

  • एक वर्ग को खुश करने के लिए सपा ने वापस लिए थे आतंकियों के मुकदमें, भाजपा को सलाह न दें सपा प्रमुख – डॉ . राजेश्वर सिंह

 

  • विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 1-2 सीटों पर सिमटने का डर, तभी सपा प्रमुख भाजपा को दे रहे नसीहत – डॉ. राजेश्वर सिंह

 

शकील अहमद

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। भाजपा विधायक ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष द्वारा भाजपा के विरुद्ध किये गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, “लाखों यत्न करके भी आप, लोगों को महाकुम्भ आने से रोक नहीं पाए। 66 करोड़ लोगों के अमृत स्नान करने से आप हतप्रभ है, आप समझ नहीं पा रहें है की अब हिंदुओं को कैसे तोड़ें!”

अखिलेश यादव द्वारा भाजपा पर नकारात्मक राजनीति करने के आरोप पर जबाब देते हुए सरोजनीनगर विधायक ने लिखा, “भाजपा कोई जातीय गठजोड़ नहीं, बल्कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ की राजनीति करती है! भाजपा की विचारधारा पर देश की जनता ने लगातार 3 लोकसभा चुनाव, उप्र में लगातार 2 विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों में प्रचंड विश्वास जताया है, जबकि सपा सिर्फ विभाजन और तुष्टीकरण की राजनीति करती रह गई।”

समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए भाजपा विधायक ने आगे लिखा, “कश्मीरी पंडितों के समर्थन में आपने कभी आवाज नहीं उठाई, आपको बांग्लादेशी हिंदुओं के विरुद्ध अमानवीयता भी नजर नहीं आती है। आज आप किस उद्देश्य से एंग्लो इंडियन समुदाय की चिंता कर रहे हैं, आप सामाजिक दूरियों की बातें कर रहे हैं? डॉ. सिंह ने अखिलेश यादव के आरोपों का बिन्दुवार जबाब देते हुए आगे लिखा, “मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में नोट बंदी से काले धन, माफिया, नक्सलवाद की कमर टूटी, जिससे देश सुरक्षित हुआ।

GST ने ‘One Nation, One Tax’ की अवधारणा को साकार कर व्यापार को पारदर्शी बनाया। किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं से किसानों को मजबूती मिली, जबकि सपा राज में बिचौलियों का बोलबाला था, खाद की जगह किसानों को पुलिस की लाठी मिलती थी, आप भूल गए लेकिन जनता नहीं भूली है।” वक्फ अधिनियम, 1995 को भारत में तुष्टिकरण की राजनीति का काला अध्याय बताते हुए डॉ. सिंह ने आरोप लगाया,”वक्फ बोर्ड के नाम पर भू माफियाओं को सपा का संरक्षण मिला” विधायक ने आगे जोड़ा मोदी सरकार व्यापक राष्ट्र हित में इसे रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

अखिलेश यादव द्वारा कट्टर समर्थकों को खुश करने के आरोप पर विधायक ने तीखा हमला करते हुए लिखा, “सपा का इतिहास कट्टर समर्थकों (कट्टरपंथियों) को खुश करने का रहा है, रामभक्तों पर गोलियां चलवाना, माफियाओं को संरक्षण देना, दंगाइयों को प्रोत्साहित करना, आतंकियों के मुकदमें वापस लेना यही सपा की पहचान है। सपा प्रमुख जी, उत्तर प्रदेश से आपकी राजनीति उसी दिन ख़त्म हो गई थी, जिस दिन आपने नेता विपक्ष का पद त्याग कर दिल्ली की ओर रुख कर लिया था।

विधायक ने अपनी बात समाप्त करते हुए लिखा असल में, सपा प्रमुख की चिंता भाजपा नहीं, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव में स्वयं के 2-4 सीटों तक सिमटने का डर है। लेकिन जनता सब जानती है, तुष्टीकरण और विभाजन की राजनीति अब नहीं चलेगी।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।