जिंदगी की उलझन में फंस गया हूं… ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों के बीच ये क्या बोले गए Abhishek Bachchan



Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक हैं. हालांकि कई महीनों से कपल ने अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खयां बटोर रहे हैं. रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया है कि निम्रत कौर के साथ कथित अफेयर के कारण ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अपने पति से अलग रह रही हैं. हालांकि कपल की ओर से अभी तक इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है.

जीवन में फंस गए हैं अभिषेक बच्चन

अब अभिषेक बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म आई वांट टू टॉक के म्यूजिक लॉन्च इवेंट पर अपनी लाइफ को लेकर बात की. उन्होंने ‘जीवन की उलझन’ में फंसने की बात स्वीकार की. अभिषेक ने कहा, ”जिंदगी आपको यह आश्वस्त करता है कि हर किसी के लिए थोड़ी जगह है और मुझे आशा है कि आप सभी अपने जीवन में किसी प्रकार की समानता पा सकेंगे. हम सभी जीवन की उलझन में फंस गए हैं, हम वही कर रहे हैं, जो हमसे करवाया जा रहा है. हममें से कुछ को कॉर्पोरेट नौकरियां मिल गई हैं, हममें से कुछ कलाकार हैं और जीवन आपको निर्देशित करता है कि आपको क्या करना चाहिए और कैसे करना चाहिए.”

Advertisement

अभिषेक और ऐश्वर्या ने कब की थी शादी

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिषेक शूजीत सरकार की ओरक से निर्देशित अपकमिंग फिल्म आई वांट टू टॉक में दिखाई देंगे. इन-दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने साल 2007 में ऐश्वर्या संग शादी की थी. उनकी जोड़ी काफी पॉपुलर हैं. कपल की एक बेटी आराध्या बच्चन भी है.

Also Read- KBC 16: अभिषेक बच्चन ने कही ऐसी बात, सुनकर भावुक हुए बिग बी, जूनियर बच्चन बोले- पिता अपने बच्चों के लिए…

Also Read- Abhishek Bachchan संग निम्रत कौर के लिंकअप की खबरों के बीच, अमिताभ बच्चन का ‘हैंड रिटेन लेटर’ वायरल



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement