शाकिब अल हसन vs भारत
शाकिब का गेंदबाजी में भी भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। भारत के खिलाफ 8 टेस्ट मैचों में उन्होंने 21 विकेट झटके हैं जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल हैं। हालांकि भारत में वह सिर्फ 2 विकेट ही झटक सके हैं। शाकिब चेन्नई टेस्ट में जब खेलने उतरेंगे तो ये भारतीय सरजमीं पर उनका दूसरा टेस्ट मैच होगा। ऐसे में उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा। दरअसल, बांग्लादेश के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने 69 टेस्ट मैचों में 4543 रन बनाए हैं और 242 विकेट चटकाए हैं। अगर शाकिब चेन्नई टेस्ट या फिर दोनों मैचों में कुल मिलाकर 8 विकेट झटकने में कामयाब रहते हैं तो वह टेस्ट में 4500 से ज्यादा रन और 250 विकेट लेने वालेकपिल देव और इयान बॉथम जैसे दिग्गज ऑलराउंडरों के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 4 ऑलराउंडर ही 4500 से ज्यादा रन और 250 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर पाए हैं। इनमें पहले पायदान पर जैक कैलिस, दूसरे नंबर पर कपिल देव, तीसरे पायदान पर इयान बॉथम और चौथे स्थान पर डेनियल विटोरी शामिल हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 4500 से ज्यादा रन और 250 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर
- जैक कैलिस- 13289 रन और 292 विकेट
- कपिल देव- 5248 रन और 434 विकेट
- इयान बॉथम- 5200 रन 383 विकेट
- डेनियल विटोरी- 4531 रन और 362 विकेट