Jammu Kashmir Chunav: गांदरबल में कहीं बशीर मीर न डुबो दें उमर अब्दुल्ला की बोट!

Jammu Kashmir Chunav: गांदरबल में उमर अब्दुल्ला को एक स्थानीय लेकिन मंजे हुए तैराक से चुनौती मिल रही है। बशीर मीर पीडीपी के टिकट पर मैदान में हैं और उनकी लोकप्रियता देखकर नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं की भी चिंता बढ़ने लगी है।

Source link