Breaking News
‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार‘बांग्लादेश ने ज़रूरत से ज़्यादा ज़ोर दिया’: बीसीबी के पूर्व सचिव ने टी20 विश्व कप से हटने की आलोचना की | क्रिकेट समाचारभारत ने ईरान की निंदा करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया। भारत समाचार

JAMSHEDPUR : उप विकास आयुक्त ने मुसाबनी प्रखंड में विभिन्न विकास योजनाओं एवं संस्थानों का किया गया निरीक्षण

Follow

Published on: 01-09-2025

जमशेदपुर (झारखंड)। मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा विभिन्न पंचायतों में चल रही योजनाओं का भौतिक निरीक्षण उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान ने किया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के क्रम में स्टोर रूम, डॉक्टर कक्ष, उपस्थिति पंजी, मेडिकल लिस्ट रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, कैश बुक एवं ओपीडी रजिस्टर की जांच की गई। एमओआईसी ने जानकारी दी कि केंद्र में वर्तमान में कुल 4 एंबुलेंस उपलब्ध हैं, एक्स-रे मशीन तकनीकी खराबी के कारण कार्यरत नहीं है।

इस पर उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि शीघ्र तकनीकी समस्या का निराकरण कर मशीन को उपयोग में लाया जाए । साथ ही विभिन्न दवाइयों जैसे एंटी रेबीज वैक्सीन, एंटी स्नेक वेनम, आरडी किट, एसीटी किट, एयर ड्रॉप आदि का स्टॉक रजिस्टर भी जांचा गया ।

उप विकास आयुक्त ने केजीबीवी निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय, किचन, वॉशरूम, मेन्स्ट्रुअल हाइजीन मैनेजमेंट रूम, स्टोर रूम, छात्रावास एवं उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया । वार्डन ने जानकारी दी कि विद्यालय में वर्तमान में 3 नियमित शिक्षक तथा 9 संविदा आधारित शिक्षक कार्यरत हैं। विद्यालय में कुल 4 गार्ड (2 होमगार्ड एवं 2 चौकीदार) उपलब्ध हैं। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी गार्ड को रोस्टर आधारित 24×7 ड्यूटी पर लगाया जाए। निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न की गुणवत्ता की भी जांच की गई ।

छात्राओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि विद्यालय में किताबें, मच्छरदानी एवं कैंटीन की सुविधा अच्छी है। वार्डन ने यह भी बताया कि प्रत्येक माह सभी छात्राओं की स्वास्थ्य जांच (विशेषकर मलेरिया एवं हीमोग्लोबिन टेस्ट) कराई जाती है।

मुसाबनी प्रखंड के ग्राम पंचायत तेरेंग, मेड़िया एवं बेनाशोल में चल रही योजनाओं का भी उप विकास आयुक्त ने भौतिक निरीक्षण किया गया। पंचायत बेनाशोल अंतर्गत ग्राम सोहदा में जन मन योजना के अंतर्गत लाभुक पिंकी सबर एवं सोमवारी सबर के आवास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि दोनों ही आवासों में भीतरी हिस्से का प्लास्टर अधूरा है तथा दीवार से पानी का रिसाव हो रहा है।

इस पर उप विकास आयुक्त ने संबंधित पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुए लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कर आवास को पूर्ण रूप से तैयार करने का निर्देश दिया।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।