हिन्दी भारत की एकता एवं अखंडता की पहचान है

 

झांसी। हर भारतीय की शक्ति है हिन्दी एक सहज अभिव्यक्ति है हिन्दी हिन्दी भारत की एकता एवं अखंडता की पहचान है हिंदी भाषा है तो मेरे देश की शान है और जान है। उक्त उदगार अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में समाज के सभी प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी द्वारा आयोजित हिंदी दिवस पर मुख्य अतिथि माननीय डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, महापौर गोरखपुर द्वारा व्यक्त करते हुए सभी से एकता, अखडण्ता एवं भाईचारा अपने जाने की अपील की गई।

गोष्ठी की अध्यक्षता श्री रमेश चंद्र श्रीवास्तव सेवानिवृत्ति अपर जिलाधिकारी द्वारा की गई विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय के समाज के राष्ट्रीय नेता पवन सक्सेना, डीजीसी क्राइम एडवोकेट मृदुल कांत श्रीवास्तव, डीजीसी सिविल एडवोकेट प्रणय श्रीवास्तव द्वारा हिंदी दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कायस्थ समाज में ठोस कदम उठाते हुये गरीब कन्याओं का विवाह, गरीब बच्चों की शिक्षा पर व्यय एवं पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने , निराश्रित गरीब महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराये जाने आदि की सभी से अपील की गई।

Advertisement

उक्त अवसर पर प्रशांत सक्सेना, राघवेंद्र खरे, आनन्द कुमार सक्सेना, ऋषभ श्रीवास्तव, एडवोकेट अजय कुमार सक्सेना, डॉ. अंजनी श्रीवास्तव, एडवोकेट पवन निगम, गौरव श्रीवास्तव, अतुल सिन्हा, उज्जवल शरण सिंह, कपिल खरे, एडवोकेट सलिल श्रीवास्तव, एडवोकेट देवेश श्रीवास्तव, एडवोकेट सुधीर कुमार सक्सेना, पवन निगम मयूर खरे ,आदित्य निगम, डॉ. प्रभाकर शाहनी, कपिल खरे, प्रदीप श्रीवास्तव से.नि. प्रशासनिक अधिकारी नलकूप, दीपक निगम, एडवोकेट हेमंत श्रीवास्तव, अरविंद कुमार सक्सेना अरुण सक्सेना, एडवोकेट जितेंद्र कुमार खरे, एडवोकेट रवीश कांत श्रीवास्तव, अरविंद कुमार खरे, सत्येंद्र कुमार खरे, अरुण कुमार कुलश्रेष्ठ, संजीव श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार खरे, अनिल कुमार सक्सेना, अजीत सक्सेना, गौरांग सक्सेना, सुरेंद्र कुमार सक्सेना, अनिल भटनागर, विनीत कुमार सक्सेना, अवध बिहारी श्रीवास्तव सुरेंद्र कुमार खरे,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन सक्सेना द्वारा किया गया एवं राघवेंद्र खरे ने सभी का आभार व्यक्त किया

ब्यूरो रिपोर्ट झांसी

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement