JHARKHAND : अनुराग गुप्ता बने प्रभारी डीजीपी, अधिसूचना जारी

झारखंड : वर्ष 1990 बैच के तेज तर्रार, ऊर्जावान आईपीएस अनुराग गुप्ता को सरकार ने झारखंड का प्रभारी डीजीपी बनाया है। इससे संबंधित अधिसूचना गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा शुक्रवार को जारी कर दी है।

अनुराग गुप्ता अभी सीआईडी डीजी के पद पर पदस्थापित है, वह एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के डीजी भी हैं। वहीं, झारखंड डीजीपी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन का एमडी बनाया गया है।

जारी अधिसूचना के मुताबिक पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी प्रशांत सिंह को डीजी वायरलेस बनाया गया है।जानकारी के मुताबिक आईपीएस अनुराग गुप्ता झारखंड पुलिस में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके है। वह गढ़वा, हजारीबाग एसपी और रांची के एसएसपी के पद पर काम कर चुके हैं।

इसके अलावा वह बोकारो रेंज के डीआईजी के पद पर लंबे समय तक काम कर चुके हैं। झारखंड पुलिस मुख्यालय में उन्हें लंबे समय तक एडीजी स्पेशल ब्रांच के पद पर काम करने का भी अनुभव है।