Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को बॉलीवुड के कई कलाकारों ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आम श्रद्धालुओं के साथ बॉलीवुड स्टार का आना जारी है. सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता अभिनेता अक्षय, उनकी पत्नी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, कैटरीना कैफ और रवीना टंडन ने संगम में डुबकी लगाई.
अस्था में डूबीं कैटरीना कैफ, चिदानंद सरस्वती के साथ वितरित किया प्रसाद
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ संगम में डुबकी लगाने के बाद परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया. उसके बाद शाम में लोगों के बीच प्रसाद वितरित किया. कैटरीना भजन में भी शामिल हुईं.

परमार्थ निकेतन पहुंचीं रवीना टंडन
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद परमार्थ निकेतन पहुंची. जहां उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती से मिलकर आर्शीवाद लिया. रवीना ने कहा- “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी. मैं वास्तव में बहुत खुश और आभारी हूं. मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.”

संगम में स्नान के बाद क्या बोले अक्षय कुमार
संगम में स्नान के बाद अक्षय कुमार ने कहा, “मैंने खूब आनंद लिया. इस बार की व्यवस्था बहुत शानदार है. मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतनी बेहतरीन व्यवस्था करवाई.” सोनाली बेंद्रे ने सपरिवार त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद कहा, “महाकुंभ में आकर उन्हें अपार शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ. इस दिव्य आयोजन में शामिल होकर भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिकता को और उन्होंने करीब से महसूस किया.”