जानें कब और कहा देखें तेलुगु सिनेमा की ये क्राइम थ्रिलर फिल्म



Zebra Movie OTT Release Date: तेलुगु क्राइम थ्रिलर जेबरा दर्शकों को एक थ्रिलिंग सफर पर ले जाती है. फिल्म में सत्यदेव ने सूर्या का किरदार निभाया है, जो एक बैंक कर्मचारी है. उसकी जिंदगी तब उलझ जाती है जब वह एक बड़े फाइनेंशियल स्कैम में फंस जाता है. फिल्म में थ्रिल्लिंग ट्विस्ट्स और इंटेंस ड्रामा इसे और भी ग्रिपिंग बनाते हैं.

कब और कहां होगी जेबरा की OTT रिलीज?

जेबरा ने 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होकर मिक्स्ड टू पॉजिटिव रिव्यूज बटोरीं. अब यह फिल्म 20 दिसंबर को Aha पर डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है. खास बात यह है कि गोल्ड मेम्बरशिप वाले सब्सक्राइबर्स इसे 24 घंटे पहले, यानी 19 दिसंबर से देख सकते हैं.

Advertisement

कास्ट और क्रू की दमदार टीम

फिल्म की कहानी को इम्पैक्टफुल बनाने में शानदार कास्ट और क्रू का बड़ा हाथ है.

सत्यदेव के साथ दाली धनंजय और सत्यराज ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

प्रिया भवानी शंकर, सुनील, सत्या अकला और अमृता आइयंगर जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं.

म्यूजिक की जिम्मेदारी केजीएफ फेम रवि बसरूर ने संभाली है, जिन्होंने अपने शानदार बैकग्राउंड स्कोर से इसे नेक्स्ट लेवल पर पहुंचाया है.

फिल्म का निर्देशन ईश्वर कार्तिक ने किया है, और इसे SN बाला सुंदरम, SN रेड्डी और दिनेश सुंदरम ने ओल्ड टाउन पिक्चर्स और Padmaja Films Pvt Ltd के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.

फिल्म के थीम और दर्शकों की उम्मीदें

जेबरा फाइनेंशियल फ्रॉड और पर्सनल रिडेम्पशन की गहरी थीम को छूती है. कहानी दर्शकों को एंगेज्ड रखने के लिए काफी ग्रिपिंग है. OTT पर आने के बाद यह फिल्म उन लोगों को जरूर आकर्षित करेगी जो सिनेमाघरों में इसे मिस कर चुके हैं.

Also Read: OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस 

Also Read: South Adda: कल्कि 2898 AD की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद नाग अश्विन बनाएंगे नई फिल्म? जानें सारी डिटेल्स





Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement