लेडी सिंघम बनी साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस , कमल हासन को दी मात, जानें कितनी रही टोटल कमाई


Deepika Padukone: साल 2024 दीपिका पादुकोण के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि उन्होंने लगातार दूसरी बार 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. इस साल दीपिका ने कुल 1090 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो उनके 2023 की कुल कमाई 1000 करोड़ से भी ज्यादा है.

कल्कि 2898 AD से वापस की वापसी

फाइटर के बाद दीपिका ने सुपरहिट फिल्म कल्कि 2898 AD से धमाकेदार वापसी की, जो हिंदी में सुपरहिट रही. इस फिल्म में कमल हासन उनके विलेन के रोल में थे, लेकिन दीपिका ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया और बड़े स्तर पर कमाई की.

Advertisement
Deepika Padukone
Deepika padukone

लेडी सिंघम के रोल में कमाया धमाल

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में दीपिका एक बार फिर से दमदार पुलिस ऑफिसर शक्ति शेट्टी के रोल में नजर आईं और उन्होंने फिल्म को जबरदस्त ऊंचाइयों पर पहुंचाया. हालांकि, फिल्म का फाइनल बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट आना बाकी है, लेकिन इसकी सफलता से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बड़ी हिट साबित हो रही है.

दीपिका पादुकोण का शानदार बॉक्स ऑफिस स्ट्रीक 

2023 में भी दीपिका ने पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं, जिनकी कुल कमाई 1000 करोड़ से ज्यादा थी. इस तरह दीपिका ने लगातार दो सालों में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

कमल हासन से रही मुकाबले में आगे

2024 में जहां दीपिका ने 1090 करोड़ की कमाई की, वहीं कल्कि 2898 AD में उनके साथ विलेन के रोल में दिखे कमल हासन ने 736 करोड़ की कुल कमाई की है, जो दीपिका की कमाई से 48% कम है. इस तरह दीपिका ने कमल हासन को भी कमाई में पीछे छोड़ दिया है.

दीपिका पादुकोण का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड 

दीपिका के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर नजर डालें तो 2023 से लेकर अब तक उन्होंने तीन 1000 करोड़ की फिल्में दी हैं पठान, जवान और कल्कि 2898 AD. उनकी इंडियन बॉक्स ऑफिस कलैक्शन अब तक की सभी फिल्मों को मिलाकर 4120 करोड़ तक पहुंच चुकी है.

जानें दीपिका पादुकोण की 2024 में रिलीज हुई फिल्मों का इंडिया नेट कलैक्शन

फाइटर : 215 करोड़

कल्कि 2898 AD: 653.21 करोड़

सिंघम Again: 222.10 करोड़ 

कुल: 1090 करोड़

Also read:Cop Universe: दीपिका पादुकोण के करैक्टर शक्ति शेट्टी को मिलेगी सोलो फिल्म, 3 बड़े कारण जो इसे बना सकते है ब्लॉकबस्टर

Also read:Deepika Padukone: बॉलीवुड की पिकू के नाम बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में बनाई जगह, जानिए कौन बना नंबर





Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement