लग्जरी कारें… रॉयल घर, इन जगहों से होती है तगड़ी कमाई, नेटवर्थ जान होंगे इंस्पायर



Shah Rukh Khan Net Worth: बॉलीवुड के किंग खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. 2 नवंबर, 1965 को नई दिल्ली में जन्मे शाहरुख खान ने फौजी और सर्कस जैसे सीरियल्स से टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की. बाद में दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा. एसआरके ने बाजीगर और डर जैसी फिल्मों में गंभीर किरदार निभाकर एक अनोखा रास्ता अपनाया. एक्टर ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है.

शाहरुख खान की कितनी है नेटवर्थ

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, शाहरुख खान की कुल संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी बढ़ती संपत्ति का कारण आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में उनका निवेश है. शाहरुख को अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से भी बड़ी कमाई होती है. इसके अलावा एसआरके ने कई सुपरहिट फिल्में भी दी है, जिसमें एक्टर ने भारी-भरकम फीस ली.

Advertisement

शाहरुख खान के पास हैं कौन सी संपत्तियां

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के पास कई लग्जरी जीजें हैं. जिसमें सबसे पहला वर्ल्ड फेमस मन्नत है. घर के बाहर हर रोज हजारों की संख्या में फैंस जमा होते हैं. एक्टर के पास लंदन के पार्क लेन इलाके में भी एक बंगला है. जहां वह अक्सर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं. शाहरुख के पास बेवर्ली हिल्स में भी एक विला है, जो लॉस एंजिल्स में है. सुपरस्टार के पास दिल्ली, अलीबाग और दुबई में भी संपत्ति है.

कौन सी लग्जरी कार के मालिक हैं शाहरुख खान

किंग खान के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है, जिसमें BMW, रोल्स-रॉयस, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, बुगाटी और रेंज रोवर जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. उनकी बुगाटी वेरॉन की कीमत 12 करोड़ रुपये है, इसके बाद रोल्स-रॉयस फैंटम की कीमत 9.5 करोड़ रुपये और बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी की कीमत 3.29 करोड़ रुपये है. अभिनेता ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, स्वदेस, मोहब्बतें, माई नेम इज खान, देवदास, डॉन, बाजीगर, वीर-जारा, चक दे जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

Also Read- Shahrukh Khan Birthday: 31 सालों से इंडस्ट्री पर राज करने वाले शाहरुख का अलसी नाम नहीं जानते होंगे आप, जानें घोड़े से क्या है कनेक्शन



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement