Mahira Sharma: एक्ट्रेस माहिरा शर्मा इन दिनों क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर पारस छाबड़ा के साथ अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है.
Mahira Sharma: ‘बिग बॉस 13’ फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा इन दिनों क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग डेटिंग रूमर्स को लेकर लाइमलाइट में हैं. हालांकि, एक्ट्रेस इन अफवाहों को खारिज कर चुकी हैं. इसी बीच अब माहिरा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर पारस छाबड़ा पर एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद वह एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं. उन्होंने कहा है कि किसी की आदत बदल सकती है, लेकिन फितरत नहीं.
बिग बॉस के घर में हुई पहली मुलाकात
माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की मुलाकात पहली बार बिग बॉस 13 के सेट पर हुई थी. यहां दोनों पहले दोस्त बने और फिर इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर इनका ब्रेकअप हो गया. वहीं, एक्ट्रेस ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप पर बात की. उन्होंने कहा, ‘अगर कोई आपके साथ होता है, फिर वो जाता है तो उसे जाने दो. क्योंकि अगर वो जा रहा है मतलब कुछ ऐसा ही है जो ठीक नहीं है. लोगों को कभी भी दूसरी मौका नहीं देना चाहिए. क्योंकि इंसान की आदत तो बदल सकती है लेकिन फितरत कभी नहीं बदलती. इसलिए जो जा रहा है उसे जाने दो..’
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?
कैसे बदली माहिरा की जिंदगी?
माहिरा ने इस इंटरव्यू में आगे कहा, ‘जब मैं बुरे दौर में थी तो साल 2022 में शिवखोड़ी गई थी, वहां जाने के बाद जो मेरे अंदर काफी सारे बदलाव आए जो मुझे आज तक फील होता है. मुझमें काफी ठहराव आ गया और तब से मुझे गुस्सा नहीं आता. अब मैं महादेव को मानने लगी हूं.’
फिनाले से पहले बेघर हो गई थीं माहिरा शर्मा
माहिरा शर्मा ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. उस सीजन के विनर दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा थे. वहीं, टॉप 3 में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शहनाज गिल और आसिम रियाज थे. जबकि, माहिरा शो के फिनाले से पहले ही बेघर हो गई थीं. हालांकि, शो में उनके और पारस की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.