झांसी। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा एवं बुंदेलखंड अधिकार मंच के सयुक्त तत्वाधान में हुईं पत्रकार वार्ता में मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने बताया कि आज से पितृ पक्ष प्रारम्भ हो रहें हैँ तो अपने पुरखे विश्वनाथ शर्मा, शंकर लाल मेहरोत्रा जी को नमन कर उनके बताये मार्ग पर चलकर पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण शीघ्र करवाये जाने के लिए कहा कि नरेन्द्र मोदी , राजनाथ सिंह उमा भारती ने 3 साल के भीतर बुन्देलखण्ड राज्य बनाने का वादा हम बुंदेलियो से किया था l 3 साल की जगह 10 साल से ऊपर का समय गुजर चूका है l 3 साल का झूठा वादा करने वालों को “राम कौ कौल” खिलवा कल चुनाव में हरवाने का कार्य 2022 के उत्तर प्रदेश विधान सभा से प्रारंभ किया।
गत चुनावों में राम कौ कौल अभियान का अच्छा असर देखने को मिला अभी भी समय हैं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रस्तावित जिलों का पृथक बुंदेलखंड राज्य बना दो वर्ना 2027 में उ. प्र, 2028 म. प्र. एवं 2029 को लोक सभा के चुनावों में हारने को तैयार हो जाओ।
भगवान राम जी के साथ धोखाधड़ी करने के परिणाम में अयोध्या व चित्रकूट में भाजपा परास्त हुई है।
कसम राम की खाते हैं, बुन्देलखण्ड राज्य बनवायेंगे एवं बुन्देलखण्ड तो लेंगे लेंगे जैसे दोगे, वैसे लेंगे, के उद्घोष के साथ रथयात्रा निकाली जा रही है।‘‘ रथ यात्रा का मकसद बड़ी संख्या में समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में लोगो को राम कौ कौल अभियान से जोड़ना है जिससे राज्य निर्माण के लिए चुनावी बुंदेली बनने एवं मौन धारण करने वालो को चुनाव में हराया जा सके क्योंकी जो बुंदेलखंड राज्य का नही वो किसी काम का नही।
बुंदेलखंड राज्य निर्माण शीघ्र करवाने के उद्देश्य से रथ यात्रा 20 सितम्बर को सर्वेश्वर धाम, बांध कॉलोनी ललितपुर से प्रारम्भ होंगी l 21 सितम्बर को झाँसी, 22 को जालौन, 23 को राठ एवं महोबा, 24 को हमीरपुर, 25 को बाँदा व 26 को टाउन हाल चित्रकूट में समाप्त होंगी l
सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा हैँ की उनके जनपद में जब यात्रा आये तो वे अपने साथियो के साथ यात्रा का नेतृत्व कर यह सन्देश दें की वे राज्य निर्माण के समर्थक हैँ l
रथ यात्रा के नेतृत्वकर्ता मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, अमित खंगार, हरिमोहन पंचाल, रंजना खंगार यात्रा संयोजक होंगे l यात्रा के प्रभारी ओमकार सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय महासभा होगे एवं व्यवस्थापक विमलेश सिंह अध्यक्ष महाराजा खेत सिंह स्वाभिमान पार्टी पत्नी समाज सेवी हरिप्रकाश सिंह को बनाया गया हैँ l
अखंड बुंदेलखंड राज्य क्षेत्र के समस्त वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर, मेल व व्हाट्सऐप के माध्यम से आग्रह किया हैँ कि रथ यात्रा में शिरकत कर लोगो को बताये की वे राज्य निर्माण के पक्षधर हैँ l
बुंदेलखंड की धरा आपसे अपना क़र्ज़ मांग रही हैँ l
पत्रकार वार्ता मेंअशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, उत्कर्ष साहू, हनीफ खान, अनिल रायकवार, गोलू ठाकुर, प्रदीप झा, नरेश वर्मा, रामजी सिंह परीछा, मनोज प्रजापति आदि शामिल रहें l