नवागंतुक पुलिस अधीक्षक से मानव विकास संस्थान के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात

झांसी। मानव विकास संस्थान के प्रतिनिधि मण्डल ने आज नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह IPS से औपचारिक मुलाकात कर उनके विचार जानें आरम्भ में कोर कमेटी चेयरमैन डॉ ध्रुव सिंह यादव की अध्यक्षता , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में उनको पुष्प गुच्छ भेंट कर उनकी ही झांसी में उनका स्वागत किया गया।

तत्पश्चात् प्रो. ज्योति वर्मा एवम बेटी बचाओ के प्रणेता मुन्ना भईया साहू के साथ आगामी प्रशासनिक कार्यों में उनकी प्राथमिकता पर विचार विमर्श के दौरान उन्होंने बताया कि भू माफियाओं व अपराधी प्रवृति के लोगों के लिए तो वे कह ही चुकी हैं कि वे सतर्क रहें , सुदृढ़ यातायात पुलिस व्यवस्था व महिला एवम बाल सुरक्षा उनका सर्व प्रथम लक्ष्य रहेगा।

संस्थान प्रतिनिधि मण्डल सहित पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र सिंह , DSP आलोक कुमार अग्रहरि सी ओ ट्रैफिक , सी ओ सदर स्नेहा तिवारी आदि को भी मिठाई खिला कर प्रसन्नता जताई।