Mannara Chopra के पिता पंचतत्व में हुए विलीन, बिलखते हुए दिखीं एक्ट्रेस



Mannara Chopra Father Last Rites: ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को निधन हो गया. इस दुखद मौके पर आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. अब इस अंतिम यात्रा का एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें मनारा और उनकी बहन मिताली हांडा अपने पिता की अर्थी को कंधा देती नजर आ रही हैं. वीडियो को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई हैं. बहनें अपने पिता को अंतिम विदाई देती नजर आ रही हैं और रोते हुए श्मशान तक साथ चल रही हैं. मिताली का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.

बता दें कि रमन राय हांडा, प्रियंका चोपड़ा के फूफा थे. उनके निधन से चोपड़ा परिवार में शोक की लहर है. प्रियंका भले ही फिलहाल देश से बाहर हैं, लेकिन उनकी कजिन बहन मनारा और मिताली इस कठिन घड़ी में मजबूती से अपने पिता की विदाई में शामिल हुईं. वायरल वीडियो में दोनों बहनों का अपने पिता की अर्थी के साथ चलना और आंसू बहाना हर किसी के दिल को पसीज रहा है.

यह भी पढ़े: Jolly LLB 3 में अरशद वारसी संग काम करने पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बहुत प्यारे इंसान…

The post Mannara Chopra के पिता पंचतत्व में हुए विलीन, बिलखते हुए दिखीं एक्ट्रेस appeared first on Prabhat Khabar.





Source link