मिशन शक्ति अभियान! छोटी बड़ी घटनाओं की सूचना पुलिस को दे-थानाध्यक्ष

आनन्द बॉबी चावला 

झांसी। गुरसरांय खेर इंटर कालेज वालिका में छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे एव उनके साथ आई उप निरीक्षक शिवानी तंबर द्वारा दी गयी। इस मौके पर थाना प्रभारी ने छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान में जो बाते बताई गई उनको ध्यानपूर्वक व बारीकी से सुना उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के बारे में कहा कि कोई भी अनैतिक कार्य होने की सूचना अपने परिजन को या स्थानीय थाने में दे जिससे अपराध और अपराधियों पर लगाम लग सके।

महिला सब इंस्पेक्टर शिवानी तंवर ने कहा कि कोचिंग के बाहर या कॉलेज में अगर आप से कोई गलत व्यवहार करता है तो उसकी शिकायत अपने शिक्षक से जरूर करे इसके बाद भी आपकी समस्या का अगर समाधान नही हो रहा तो आप 1090 या 1076 नम्बर की हेल्प लाइन पर बात कर सकते जिस पर बात करने पर स्थानीय पुलिस आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर देगी।

Advertisement

इसके अलावा सड़क दुर्घटना होने पर आप 112 या 108 पर कॉल कर के किसी के जीवन को बचा सकते है समाजसेविका शीतल शर्मा ने साइबर अपराध से बचने के कई तरीक़े बता कर बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी बैंक कर्मचारी आपसे फोन करके आपसे आपकी निजी जानकारी नही मांगता। इसलिये ऐसे लोगो से साबधान रहे कई ठग आपसे पुलिस बनकर बात करते है और रुपये की मांग करते है ऐसे लोगो की शिकायत 1930 पर तुरन्त करे कोई बच्चा दुकान पर कार्य करते दिखे तो चाईल्ड लाइन में शिकायत दर्ज कराए।

इस दौरान कोचिंग सेंटर की छात्राओं को मिशन शक्ति से सम्बंधित पम्पलेट का वितरण भी किया गया। जिससे छात्राओं में जागरूकता आये संचालन सन्दीप श्रीवास्तव ने किया एवं कार्यक्रम के अंत मे जयप्रकाश वरसैंया ने आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह,प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी,बालिका विभाग के प्रभारी कैलाश प्रकाश गुप्ता, क्रीड़ाध्यक्ष जगमोहन समेले, डॉ विवेक मुदगल, राजेश चंद्र,सरजू शरण पाठक,राकेश व्यास,अमित भदौरिया, संजय दोन्दे रिया,अर्चना मोदी,उपमा सिंह,मंजू वर्मा,वर्षा विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement