मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आठ मुस्लिम जोड़ों का निकाह
लखनऊ, 22 सितंबर: मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी, इंदिरा नगर लखनऊ ने अपने सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोजेक्ट के तहत 22 सितंबर 2024 को जामा मस्जिद, मुंशी पुलिया में एक भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समाज के गरीब तबके की आठ मुस्लिम जोड़ों ने शादी के बंधन में बंधकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की।
सोसाइटी ने दूल्हा-दुल्हन की शादी के लिए सभी जरूरी सामान, तोहफे और शादी से जुड़ा सारा खर्च उठाया। इस अवसर पर सैकड़ों विशिष्ट नागरिक, रिश्तेदार और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने नवविवाहितों को शुभकामनाएं दीं और उनके लिए खुशहाल शादीशुदा जीवन की दुआएं कीं।
निकाह की रस्म मौलाना फरमान नदवी द्वारा जुहर की नमाज के बाद संपन्न हुई। कार्यक्रम के बाद सोसाइटी की ओर से मेहमानों के लिए एक शानदार दावत का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के सदर, जनाब क़ाज़ी अहमद रजा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी के सोशल वेलफेयर और कल्चरल कमेटी ने पूरे जोश और उत्साह के साथ किया, जिसमें कमेटी के सदर जनाब खालिद इस्लाम और सेक्रेटरी जनाब मुर्तजा अली के नेतृत्व में उनकी टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।