झांसी-दिनांक 08-05-24 को प्रशासनिक-लेखा शाखा नं. 01 की प्रबंधकारिणी सभा का आयोजन प्रेम कार्यालय मे मंडल अध्यक्ष श्री रामकुमार सिंह जी अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई । इस सभा मे महिला विंग की मंडल सचिव श्रीमती जिन्सी मैथ्यू के नेतत्व मे शाखा नं 01 की महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती प्रिसी सिंह तोमर व सचिव श्रीमती दीक्षा सिंह गर्जुर ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कार्मिक] लेखा एवं वाणिज्य विभाग की महिलाओं से आगामी ई.सी.सी चुनाव को लेकर चर्चा की और सम्पर्क के दौरान उनको आगामी ई.सी.सी बैंक की कार्य प्रणाली और संघ की नीतियों के बारे मे विस्तार से बताया ।श्रीमती जिंसी ने बताया कि कैसे ये लोग महंगे व्याज दर पर लोन देते है और कैश नही मिलने से कार्यरत महिलाओं को कितनी असुविधा होती है । इसी दौरान शाखा अध्यक्ष श्रीमती प्रिंसी सिंह एवं शाखा सचिव महिला विंग श्रीमती दीक्षा सिंह ने सभी से सूरज पैनल पर वोट माॅगे जिसपर सभी महिलओं का सर्मथन मिला ।श्रीमती जिंसी ने बताया कि कैसे ये लोग महंगे व्याज दर पर लोन देते है और कैश नही मिलने से कार्यरत महिलाओं को कितनी असुविधा होती है । इसी दौरान शाखा अध्यक्ष श्रीमती प्रिंसी सिंह एवं शाखा सचिव महिला विंग श्रीमती दीक्षा सिंह ने सभी से सूरज पैनल पर वोट माॅगे जिसपर सभी महिलओं का सर्मथन मिला ।इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्री रामुकमार सिंह जी एवं मंडल सचिव श्री भानु प्रताप सिंह चंदेल जी इनके 102 साल पुरानी कर्मचारी विरोधी नीतियों के बारे मे विस्ता से चर्चा की और सूरज पैनल को अधिक से अधिक वोटो से विजयी बनाने के लिये अनुरोध किया ।इस दौरान संतोष कुमार तिवारी] नीरज दुबे] गौरव श्रीवास्तव-।।] दिलराज ंिसंह] दीपक शर्मा] प्रश्नजीत विश्वास] श्योराज सिंह परमार] दिग्विजय सिंह] अरूण त्रिवेदी आदि अन्य लोग उपस्थ्ति रहे।अत मे सभा का संचालन गौरव श्रीवास्तव ने व आभार उमर खान व विवेक चड्ढा ने किया ।