- जल निगम और जलकल विभाग योजना का काम लोगो के लिए बना मुसीबत
- पार्षद रामनरेश रावत ने महापौर से ठेकेदार के खिलाफ जांच की अपील की
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। वार्ड सरोजनी नगर सेकेण्ड मे जल निगम और जल कल विभाग पानी की पाइप लाइन पक्की बनी सडको को काटकर डाल रहा है। अली नगर सुनहरा गांव मे बदाली खेड़ा, लाला खेड़ा, हरी ओम नगर, आजाद नगर, बद्री नगर कालोनी, बेहटावा गांव, सत्यलोक कालोनी मे पक्की इंटरलाकिंग सडक एवं सभी नई इंटरलाकिंग सडको को तीन फिट गहरा और तीन फिट चौडा खोद काट कर पाइप लाइन डाल रहे है।
ठेकेदार चाँद सिद्धिकी ने वार्ड क़े अंदर सभी सडको को खोद कर डाल दिया है और मानक क़े विपरीत पाइप लाइन डाल दी है मिट्टी से यू ही पाइप को बंद कर दिया है सारी सड़के छत्तीग्रस्त हो गयी है। सड़के सब बीच से एक फिट बैठ गयी है पानी भर रहा है सडको पर जल निगम का ठेकेदार चाँद सिद्धिकी और जल निगम जल कल क़े अधिकारी की मिलीभगत से सरकार की योजना से सरकार और जनता को चुना लगाया जा रहा है।
जब कि नगर निगम से जल निगम को कहा गया था कि बारिश क़े बाद सडको को खोदकर पाइप लाइन डाली जाएगी ठेकेदार क़े लोग जनता को अपशब्द बोलकर रात रात सडको को काट रहे है। पार्षद रामनरेश रावत ने महापौर से गुहार लगाई ठेकेदार क़े कार्य की जाँच करवाई जाय और वार्ड सरोजनी नगर सेकेण्ड मे सडको को काटने से रोका जाय जब बारिश ख़तम हो जाय तब मशीन से सडको क़े अंदर पाइप लाइन डलवाई जाय। जिससे लोगो को समस्या से निजात मिल सके।